
छपरा। रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों को झटका दिया है। छपरा जंक्शन से होकर चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इसके साथ हीं 8 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है। सीतामढ़ी से 18 फरवरी, 2025 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन-
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सतना-खैरार-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते चलाई जा रही है। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव चित्रकूट धाम कर्वी, बाँदा एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दिया गया है।





जयनगर से 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-खैरार-सतना के रास्ते चलाई जा रही है। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव कानपुर सेंट्रल, बाँदा एवं चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशनों पर दिया गया है।
छपरा से 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जा रही है। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव कानपुर सेंट्रल एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) स्टेशनों पर दिया गया है।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सतना-मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयाग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सतना-खैरार-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते चलाई जा रही है। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव चित्रकूट धाम कर्वी, बाँदा एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दिया गया है।
छपरा से चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस का मार्ग बदला
दुर्ग से 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सतना-मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयाग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-सागर-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते चलाई जा रही है। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दिया गया है।
गोरखपुर से 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-सतना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-खैरार-सतना के रास्ते चलाई जा रही है। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव कानपुर सेंट्रल, बाँदा एवं चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशनों पर दिया गया है।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 12167 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटारसी-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बनारस के रास्ते चलाई जा रही है। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दिया गया है।
बरौनी से 17 फरवरी, 2025 को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-सतना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-सागर-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जा रही है। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव कानपुर सेंट्रल एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) स्टेशनों पर दिया गया है।
Publisher & Editor-in-Chief