क्राइमछपरा

Crime News: छपरा में पूर्व सांसद के गैस एजेंसी में दिन-दहाड़े हथियार के बल पर लाखों रूपये की लूट

घटना की जांच के लिए पहुंची सदर एसडीपीओ

छपरा। शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा स्थित नई बस्ती में दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। शिव-भवानी गैस एजेंसी के गोदाम में सिलेंडर डिलीवरी के दौरान तीन बाइक सवार अपराधी पहुंचे और हथियार के बल पर लाखों रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार करीब 5.47 लाख रूपये की लूट हुई है।

छपरा की ऐतिहासिक स्कूल सारण एकेडमी बदलेगा स्वरूप, 2.25 करोड़ की लागत से बनेंगे दो मंजिला भवन

यह गैस एजेंसी पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह से जुड़ी बताई जा रही है। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही नगर थाना और मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी राजकिशोर सिंह ने खुद मोर्चा संभाला और गोदाम कर्मचारियों से पूछताछ की। साथ ही इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

Land Acquisition: अब जमीन अधिग्रहण में नहीं होगी देरी, सरकार ने DM को दिया मूल्य तय करने का अधिकार

कैसे दिया गया वारदात को अंजाम

गोदाम प्रबंधक के अनुसार, एक बाइक पर तीन बदमाश आए थे। एक अपराधी बाहर खड़ा होकर निगरानी करता रहा, जबकि दो अंदर घुसे और हथियार लहराकर कर्मचारियों को धमकाया। इसके बाद पैसों से भरा बैग जबरन छीन लिया गया। विरोध करने पर हथियार दिखाकर चुप करा दिया गया।

CCTV में कैद हुए चेहरे, जल्द गिरफ्तारी का दावा

advertisement

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के CCTV कैमरों की मदद से जांच तेज कर दी है। एएसपी ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा चुकी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।

Railway News: छपरा जंक्शन पर सेकंड इंट्री गेट बनकर तैयार, नया रेलवे प्लेटफार्म भी हुआ तैयार

स्थानीय लोगों में डर का माहौल

दिनदहाड़े हुई इस वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस से अपराध नियंत्रण की मांग की है। वहीं, पुलिस ने भी संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने की बात कही है।

क्या कहते हैं एसएसपी:

इस संबंध में सारण के एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि लूट की घटना की जांच की जा रही है। सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच हो रही है। लूट की राशि को लेकर अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया चल रही है।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button