क्राइमछपरा

Child Trafficking: छपरा जंक्शन पर बाल तस्करी का भंडाफोड़, पंजाब ले जाए जा रहे 8 नाबालिग मुक्त, 3 गिरफ्तार

काम दिलाने का दिया गया था झांसा

Child Trafficking Case Chhapra Junction: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बाल तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन आहट’ के तहत छपरा जंक्शन पर एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरपीएफ और एसोसिएशन फॉर वॉलंट्री एक्शन (AVA) की संयुक्त टीम ने कर्मभूमि एक्सप्रेस से मानव तस्करी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि बाल मजदूरी के लिए पंजाब ले जाए जा रहे आठ नाबालिग बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया।

क्या आपने सुना है इस इकलौती ट्रेन का नाम? जो 12 राज्यों से होकर गुजरती है

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि कर्मभूमि एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12407) से कुछ नाबालिग बच्चों को मजदूरी के उद्देश्य से पंजाब ले जाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी एवं वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त (अपराध) गोरखपुर के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई।

ट्रेन पहुंचते ही शुरू हुई जांच

जैसे ही कर्मभूमि एक्सप्रेस छपरा जंक्शन पहुंची, संयुक्त टीम ने ट्रेन के संबंधित कोचों में सघन जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान आठ नाबालिग बच्चे तीन संदिग्ध व्यक्तियों के साथ पाए गए। पूछताछ करने पर स्पष्ट हुआ कि बच्चों को जालंधर (पंजाब) में बाल मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था।

Bike Engine Tick Tick Sound: बाइक बंद करने के बाद क्यों आती है टिक-टिक की आवाज? जानिए वजह

मौके से तीन तस्कर गिरफ्तार

पूछताछ और प्रारंभिक जांच के बाद तीनों व्यक्तियों को मानव तस्करी के आरोप में मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान इस प्रकार हुई है—

  • रंजीत कुमार मोनी (निवासी कटिहार)
  • मो. कमाल (निवासी मधेपुरा)
  • सूरज कुमार (निवासी पूर्णिया)

काम दिलाने का दिया गया था झांसा

बचाए गए बच्चों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें बेहतर काम और कमाई का लालच देकर बाहर ले जाया जा रहा था। सभी बच्चे बिहार के कटिहार और पूर्णिया जिलों के विभिन्न गांवों के रहने वाले हैं, जिनकी उम्र 13 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

advertisement

जांच में जुटी जीआरपी

इस कार्रवाई में सीआईबी, आरपीएफ, जीआरपी और AVA के अधिकारियों एवं कर्मियों की अहम भूमिका रही। मामले की विधिवत जांच जीआरपी छपरा की उप निरीक्षक नंदिनी कुमारी द्वारा की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच के दौरान तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

बाल तस्करी के खिलाफ सख्त संदेश

रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि बाल तस्करी और बाल मजदूरी के खिलाफ रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में सघन निगरानी जारी रहेगी, ताकि मासूम बच्चों को इस अमानवीय अपराध से बचाया जा सके।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button