छपरा में बारिश की संभावना! जून में गर्मी ने खूब सताया, जुलाई में झमाझम होगी बारिश

छपरा बिहार

पटना. बिहार की राजधानी पटना समेत अधिकांश जिलों में लोगों को जून महीने में मॉनसून की बारिश के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. फिर भी पटना समेत कुछ अन्य जिलों में अब तक उतनी बारिश नहीं हो पायी है जितनी औसतन जून महीने में होती है. हालांकि बिहार के सीमांचल के जिले किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार समेत अन्य जिलों में 18 जून के बाद खूब बारिश हुई है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार भले ही जून महीने में बिहार में कम बारिश हुई हो लेकिन, जुलाई में ऐसी स्थिति नहीं रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में इस बार खूब बारिश होगी. वहीं 29 और 30 जून को भी अधिकांश इलाकों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है.

इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार  29 जून को पूरे बिहार में मेघगर्जन, बिजली चमकने और तेज आंधी के साथ कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. इस वजह से पूरे बिहार में येलो अलर्ट जारी किया गया है. आज और कल यानी 30 जून तक बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण में भारी बारिश होने की संभावना है. शेष कई जिलों के कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.

उत्तरी बिहार की तूलना में दक्षिणी बिहार में बारिश की संभावना कम है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और मीठी धूप देखने को मिल रही है. इस दौरान तापमान भी कंट्रोल में हैं. बिहार का अधिकतम तापमान 34°C से 40°C के बीच रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार एक टर्फ रेखा अलग अलग राज्यों के ऊपर फैला हुआ है. इस वजह से अगले 72 घंटों तक यह टर्फ रेखा मॉनसून की गतिविधि में तेजी लाने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बना रही है. इस वजह से अगले दो से तीन दिनों के दौरान बिहार में बारिश की गतिविधि में तेजी आने की उम्मीद है. अगले तीन दिनों में तेज हवा के साथ कई जिलों में वर्षा होने का पूर्वानुमान है.