छपरा। सारण में लोकसभा चुनाव के दौरान हुई हिंसा के बाद सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगला का ट्रांसफर पुलिस मुख्यालय के द्वारा कर दिया गया है। एसपी डॉक्टर गौरव मंगला अगले आदेश तक पदस्थापना की प्रतीक्षा में मुख्यालय में पदस्थापित किया गया है। वहीं नए एसपी के तौर पर आईपीएस डॉक्टर कुमार आशीष की पोस्टिंग की गई है डॉ कुमार आशीष फिलहाल मुजफ्फरपुर रेल एसपी के पद पर तैनात है।
बता दे की 20 मई को सारण लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा था मतदान के दौरान नगर थाना क्षेत्र के भिखारी चौक बड़ा तेलपा स्थित मतदान केंद्र पर रोहिणी आचार्य के पहुंचने के बाद राजद और भाजपा समर्थकों के बीच हिंसा हुई। अगले दिन यह हिंसा खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। भिखारी चौक पर भाजपा के समर्थकों ने तीन राजद के कार्यकर्ताओं को गोली मार दी।
जिसमे एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी थी। दो अन्य लोग घायल हो गए थे जिनका इलाज जारी है।अब गृह विभाग के द्वारा सारण के एसपी को हटा दिया गया है। सारण एसपी के पद पर आईपीएस अधिकारी डॉक्टर कुमार आशीष की तैनाती की गई है। एसपी डॉ गौरव मंगला की पोस्टिंग पुलिस मुख्यालय में पदस्थापना की प्रतीक्षा में कर दी गयी है।
Publisher & Editor-in-Chief