छपरा
छपरा के रविशंकर उपाध्याय KBC के स्पेशल एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर होंगे शामिल


छपरा : समाजसेवी संस्था रोटी बैंक छपरा के अध्यक्ष रवि शंकर उपाध्याय को कौन बनेगा करोड़पति के स्पेशल एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया है।
इस खबर के फैलते ही छपरा वासियों में गर्व का माहौल है , सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रक्रिया दे रहे हैं छपरा के लोग कह रहे हैं कि वह काफी गर्व महसूस कर रहे हैं और उन्हें बहुत ही ज्यादा खुशी है कि छपरा का कोई आदमी कौन बनेगा करोड़पति में एक स्पेशल गेस्ट के तौर पर जा रहा है रविशंकर उपाध्याय ने छपरा का मान सम्मान बढ़ाया है उन्होंने छपरा का कर गर्व से ऊंचा कर दिया।
advertisement
आपको बता दे की रविशंकर उपाध्याय रोटी बैंक छपरा नामक संस्था के अध्यक्ष हैं जो कि प्रतिदिन गरीब असहाय लोगों को भोजन करने का कार्य करती है कोई भी मौसम हो बरसात ठंडा गर्मी हर मौसम हर वक्त यह लोग सेवा में तत्पर रहते हैं।
advertisement
