
छपरा। सारण जिले में अपराध के गंभीर मामलों में पुलिस और न्यायपालिका की कार्रवाई लगातार तेज़ हो रही है। इसी क्रम में मकेर थाना कांड सं0-65/23, दिनांक 24.04.2023 के मामले में पॉक्सो अधिनियम और धारा 376 (डी.बी.) भा0द0वि0 के तहत दो अभियुक्तों को आजिवन कारावास और 50-50 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई।
साथ ही, अभियुक्तों द्वारा अर्थदंड राशि जमा नहीं करने पर उन्हें अतिरिक्त 06-06 माह का कारावास भी भुगतना होगा। इसके अलावा, धारा 4/6 पॉक्सो अधिनियम के तहत उन्हें 20-20 वर्ष का कठोर कारावास और 25-25 हजार रुपये का अर्थदंड भी सुनाया गया, और यदि अर्थदंड का भुगतान नहीं किया गया तो 06-06 माह का अतिरिक्त कारावास लगेगा।
Chhapra Jail: सारण DM और SSP की अगुवाई में जेल में औचक छापेमारी, हर वार्ड की हुई गहन तलाशी
सजा पाए अभियुक्तों के नाम और पते
- सतेन्द्र महतो, पिता-परमा महतो, साकिन-फुलवरिया, थाना-मकेर, जिला-सारण।
- मुकेश साह, पिता-दिनदयाल साह, साकिन-फुलवरिया, थाना-मकेर, जिला-सारण।
न्यायालय में साक्ष्यों और अभियोजन का महत्व
उक्त कांड में अनुसंधानकर्ता द्वारा गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान पूर्ण कर इसे माननीय विशेष न्यायालय पॉक्सो, स्मीता राज के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस मामले में अभियोजन पक्ष ने डॉक्टर और अनुसंधानकर्ता सहित कुल 10 साक्षियों को अदालत में पेश किया। अभियोजन की ओर से लोक अभियोजक सर्वजीत ओझा एवं सहायक अधिवक्ता अश्वनी कुमार ने मामले का पक्ष रखा।
Saran News: अब उपभोक्ताओं को कम राशन देने वाले PDS दुकानदारों पर कसेगा शिकंजा, DM का बड़ा आदेश
सारण पुलिस ने बताया कि गंभीर अपराधों के मामलों में तत्काल और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए आगे भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पुलिस द्वारा अपराध की गहन जांच और साक्ष्यों की समय पर तैयारी से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अभियुक्तों को उचित और कठोर सजा दिलाई जाए। जिले में अपराध नियंत्रण और न्यायिक कार्रवाई में तेजी लाने के उद्देश्य से पुलिस और न्यायालय मिलकर ऐसे मामलों में सतर्कता और निष्पक्षता सुनिश्चित कर रहे हैं।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 31, 2026SHO Suspended: सारण SSP की जनसुनवाई में खुली लापरवाही की पोल, FIR नहीं करने पर SHO निलंबित
छपराJanuary 30, 2026छपरा सदर अस्पताल में DM-SSP ने की छापेमारी, 12 अवैध एंबुलेंस जब्त, 3.36 लाख रूपये जुर्माना
छपराJanuary 30, 2026मां की मौत पर बेटियां ढूंढती रहीं चार कंधे, न रिश्तेदार आये न गांव वाले, गांव की संवेदनाएं हुई बेनकाब
क्राइमJanuary 30, 2026छपरा में हथियार तस्कर को कोर्ट ने सुनायी 10 वर्ष कारावास की सजा, घर में चलाता था मिनी गन फैक्ट्री







