छपरा

होली के मद्देनजर छपरा के रास्ते आजमगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन चलाने का रेलवे ने किया ऐलान

छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधा हेतु  05080 आज़मगढ़-डिब्रूगढ़ त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन आज़मगढ़ से 05 मार्च, 2025 को 01 फेरे के लिये  किया जायेगा।

05080 आज़मगढ़-डिब्रूगढ़ त्यौहार विशेष गाड़ी 05 मार्च, 2025 को आज़मगढ़ से 15.00 बजे प्रस्थान कर मऊ जं. से 16.35 बजे, बेलथरा रोड से 17.12 बजे, भटनी से 18.00 बजे, सीवान से 19.10 बजे, छपरा से 20.30 बजे, सोनपुर जं. से 21.40 बजे, हाजीपुर से 21.55 बजे, मुजफ्फरपुर से 22.50 बजे, समस्तीपुर से 23.57 बजे, दूसरे दिन बरौनी से 01.05 बजे, खगड़िया से 02.07 बजे, नौगछिया से 03.10 बजे, कटिहार से 05.50 बजे, किशनगंज से 07.07 बजे, न्यू जलपाईगुड़ी से 08.45 बजे, न्यू कोचबिहार से 11.00 बजे, न्यू अलीपुरद्वार से 11.22 बजे, कोकराझार से 12.20 बजे, न्यू बंगाईगांव से 13.21 बजे, रंगिया जं. से 15.10 बजे, गुवाहाटी से 17.30 बजे, लामडिंग से 20.50 बजे, दीफू से 21.26 बजे, डिमापुर से 22.20 बजे, तीसरे दिन फरकाटिंग से 00.20 बजे, मरियानी जं. से 01.29 बजे, शिमलगुड़ी जं. से 02.22 बजे, न्यू तिनसुकिया जं. से 04.00 बजे छूटकर डिब्रूगढ़़ 05.20 बजे पहुँचेगी।

       इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा शयनयान श्रेणी के 14 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close