Railway News: छपरा-सूरत एक्सप्रेस समेत 2 ट्रेनों का मार्ग बदला, दो ट्रेनें कैंसिल
छपरा-वाराणसी सिटी पैसेंजर ट्रेन रद्द


छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा संरक्षा सुदृढ़ीकरण के तहत वाराणसी मंडल के गाजीपुर घाट खंड स्थित पुल संख्या 71 बी पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है। इस कारण से 26 व 27 मई 2025 को कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इसमें कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, कुछ के मार्ग में बदलाव किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को मार्ग में रोका जाएगा।
Chhapra News: बाल शोषण पर सारण पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक, आर्केस्ट्रा से आज़ाद कराई गई 17 नाबालिग लड़कियां
रद्द की गई ट्रेनें (निरस्तीकरण):
55131 / 55132 बलिया – प्रयागराज रामबाग – बलिया सवारी गाड़ी- 27 मई 2025 को बलिया एवं प्रयागराज रामबाग से चलने वाली यह ट्रेन पूरी तरह निरस्त रहेगी।
55140 / 55139 वाराणसी सिटी – छपरा – वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी- 27 मई 2025 को वाराणसी सिटी और छपरा से चलने वाली यह ट्रेन भी रद्द रहेगी।
advertisement
मार्केट में अपने पुराने अंदाज के साथ माइलेज से राज करने Launch हुई Yamaha RX 100 बाइक
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
09065 सूरत – छपरा विशेष गाड़ी- यह ट्रेन 26 मई 2025 को औड़िहार – मऊ – बलिया के रास्ते होकर चलाई जाएगी।
15054 लखनऊ जं. – छपरा एक्सप्रेस- यह ट्रेन भी 26 मई को औड़िहार – मऊ – बलिया के बदले मार्ग से चलाई जाएगी।
30km माइलेज और Apple CarPlay फीचर्स के साथ आयी Maruti की आकर्षक लुक वाली SUV कार
आंशिक रूप से नियंत्रित ट्रेनें:
15159 छपरा – दुर्ग एक्सप्रेस- यह ट्रेन 27 मई को मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित (रोककर) चलाई जाएगी।
12562 नई दिल्ली – जयनगर एक्सप्रेस- 27 मई को चलने वाली यह ट्रेन भी मार्ग में 30 मिनट रोकी जाएगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित स्टेशनों या IRCTC वेबसाइट/ऐप से ट्रेनों की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें। मरम्मत कार्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु किया जा रहा है।