छपरा में कैँप लगाकर बांटा गया नौकरी, डीएम ने दिया नियुक्ति पत्र

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में बिहार कौशल विकास मिशन “संकल्प योजना” अंतर्गत जिला निबंधन एवम् परामर्श केंद्र, छपरा के परिसर में आयोजित जिला स्तरीय नियोजन -सह- मार्गदर्शन मेला का उद्धघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर रोजगार मेला में आए युवाओं को जीवन में उन्नति करने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही युवाओं को टूल किट, स्टडी किट, नियुक्ति पत्र एवम् सर्वोत्तम प्रदर्शन करनेवाले कुशल युवा कार्यक्रम सेंटर संचालकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस रोजगार मेला में 15 स्थानीय एवं बाहरी कंपनियां भाग ले रही हैं। नियोक्ताओं में मुख्य रूप से रेल पहिया कारखाना बेला दरियापुर , ऋषभ ऑटोमोबाइल छपरा , कुश ग्राम खादीग्रामोद्योग गोपालगंज , राज रे सिक्योरिटी आदि प्रमुख है।

इस मेले में अप्रेंटिस ,ऑपरेटर ,केंद्र मैनेजर , मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, रिसेप्शनिस्ट, रिलेशनशिप मैनेजर, सिक्योरिटी गार्ड, एचआर मैनेजर, सेल्स मैनेजर, जिला कोऑर्डिनेटर ,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आदि विभिन्न पदों पर नियोक्ताओं द्वारा चयन किया जाएगा l इनकी योग्यता पद के अनुसार नन मैट्रिक, इंटरमीडिएट ,ग्रेजुएट, B.Tech, डिप्लोमा, आईटीआई डीसीए ,एडीसीए आदि निर्धारित की गई है। उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष पद के अनुसार निर्धारित है। सैलरी 10000 से लेकर 22000 तक पद के अनुसार दिया जाएगा एवं अन्य सुविधा भी पद के अनुसार निर्धारित की गई है।