छपरा। सारण में अवैध रूप से चल रहा है मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है। सारण जिले के बनियापुर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि बनियापुर थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी थाना क्षेत्र के नगडीहा निवासी स्वर्गीय उपेंद्र गिरी के पुत्र अविनाश गिरी के द्वारा अपने घर में अवैध गन खरीद कर बिक्री और निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
सूचना के आधार पर बनियापुर व दाउदपुर पुलिस दल द्वारा अविनाश गिरी के घर पर छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान अवैध हथियार जिंदा कारतूस एवं हथियार निर्माण करने वाला अन्य उपकरण को जब्त किया गया। इस दौरान पुलिस के द्वारा एक एयर गन, 35 जिंदा कारतूस, एक लैपटॉप, दो मोबाइल तथा अवैध हथियार निर्माण करने वाले उपकरण बरामद किया गया।
इस संबंध में बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर हथियार कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस टीम में बनियापुर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह तथा दाउदपुर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
Publisher & Editor-in-Chief