सारण पुलिस ने लूटकांड का किया खुलासा, तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

छपरा

छपरा। सारण पुलिस को एक महत्वपूर्ण कमयाबी मिली है। सोनपुर थाना अतर्गत लूटकांड का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से लूट की मोबाईल बरामद की है। इस आशय की जानकारी सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला ने रिलीज प्रेस विग्यप्ति के माध्य से दी।

उन्होंने बताया कि सात अप्रैल को सोनपुर थाना क्षेत्र गोला बाजार के पास से मनोज कुमार पिता कारू महतो से तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा गम्मछा में ईट बांध कर हमला कर मोबाईल की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

मनोज कुमार समस्तीपुर जिला के जलालपुर के निवासी थे इस मामले में उनके द्वारा सोनपुर थाने में इस मामले में प्राथमिक दर्ज कराया गया था। पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के क्रम में इस घटना में शामिल तीन अपराधियों को लुटी गई मोबाइल के साथ सोनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में सोंनपुर थाना क्षेत्र के जैतीया निवासी मिथलेश राय का पुत्र सन्नी कुमार उर्फ सोनू कुमार, जैतीया निवासी स्व मास्टर राय का पुत्र राजन कुमार, बबुरबानी निवासी देव कुमार के पुत्र धीरज कुमार शामिल है। गिरफ्तार सन्नी कुमार एवं राजन कुमार के खिलाफ पहले से ही सोनपुर थाना में मामला दर्ज है। गिरफ्तार तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। टीम में सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन, सोनपुर डीआईयू एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।