Raid in Chhapra Jail: चुनाव से पहले छपरा जेल में डीएम-एसपी की एंट्री, सुरक्षा व्यवस्था पर दी सख्त हिदायत
कानून-व्यवस्था चाक-चौबंद करने की कवायद

छपरा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक और पुलिस महकमा पूरी तरह सक्रिय हो गया है। चुनावी अवधि में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रहे, इसे सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में मंडल कारा, छपरा का औचक निरीक्षण किया गया।
सुरक्षा घेराबंदी, संचार प्रणाली एवं आंतरिक अनुशासन
निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने जेल परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। इस क्रम में कैदियों की निगरानी व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, गार्डों की ड्यूटी रजिस्टर, सुरक्षा घेराबंदी, संचार प्रणाली एवं आंतरिक अनुशासन की विस्तारपूर्वक जांच की गई। जिलाधिकारी और एसपी ने जेल अधीक्षक से सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति से संदिग्ध संपर्क या अवांछित गतिविधि जेल परिसर में न हो। जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि,
“चुनावी अवधि में जेल सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों को सघन निगरानी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।”
अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि चुनाव के मद्देनज़र जिले में सुरक्षा के सभी बिंदुओं की समीक्षा की जा रही है ताकि अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखी जा सके। उन्होंने कहा कि जेल परिसर के भीतर किसी भी आपराधिक नेटवर्क या बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए सतत निगरानी और इंटेलिजेंस इनपुट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
निरीक्षण दल में अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-1), पुलिस उपाधीक्षक (साइबर, यातायात एवं रक्षित), दो प्रखंड पुलिस उपाधीक्षक, अंचल पुलिस निरीक्षक (सदर-1), भगवानबाजार थानाध्यक्ष सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर सुरक्षा घेरा बनाया गया था।
निरीक्षण के दौरान कुछ तकनीकी खामियां एवं सुधार योग्य बिंदु भी चिह्नित किए गए, जिन पर तत्काल सुधार हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आगामी चुनाव के मद्देनज़र जेल की सुरक्षा को फुलप्रूफ बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी और एसपी के इस संयुक्त औचक निरीक्षण को प्रशासनिक सख्ती और चुनावी तैयारियों का हिस्सा माना जा रहा है। जिले में चुनावी माहौल के बीच इस कार्रवाई से स्पष्ट संकेत मिला है कि प्रशासन किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरतेगा और कानून-व्यवस्था पर पूरी पकड़ बनाए रखेगा।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







