
Chhapra Sadar Hospital: सारण जिला पदाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार द्वारा सदर अस्पताल, छपरा तथा उसके आसपास के क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था, सुरक्षा, साफ-सफाई एवं यातायात व्यवस्था का गहन जायजा लिया गया।
अवैध रूप से खड़ी कुल 12 एंबुलेंस जब्त
निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के आसपास अवैध रूप से खड़ी कुल 12 एंबुलेंस पकड़ी गईं। जांच में पाया गया कि ये एंबुलेंस बिना अनुमति और नियमों के विरुद्ध अस्पताल परिसर के आसपास खड़ी थीं, जिससे मरीजों और आम लोगों को काफी असुविधा हो रही थी। इस पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए संबंधित एंबुलेंस पर कुल ₹3,36,000 का जुर्माना अधिरोपित किया गया। साथ ही एंबुलेंस चालकों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
गायब डॉक्टर से स्पष्टीकरण
इसके पश्चात सदर अस्पताल परिसर में स्थित मातृ-शिशु अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। रोस्टर के अनुसार जहां डॉ. शिवचंद्रा एवं डॉ. सीमा कुमारी को ड्यूटी पर उपस्थित होना था, वहां उनकी जगह डॉ. निशा कुमारी उपस्थित पाई गईं। अस्पताल के सूचना बोर्ड पर चिपकाया गया रोस्टर दिनांक 22.02.2025 का पाया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि लगभग एक वर्ष से रोस्टर को अपडेट नहीं किया गया है और चिकित्सक मनमाने ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।
इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने संबंधित दोनों चिकित्सकों से स्पष्टीकरण तलब किया तथा स्पष्ट निर्देश दिया कि भविष्य में सभी डॉक्टर रोस्टर के अनुसार ही अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहकर जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
सीसीटीवी कैमरा का नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का आदेश
निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। मातृ-शिशु अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप स्थित कमरे में सीसीटीवी कैमरा का नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा सदर अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के बगल में स्थित भवन में पुलिस चेक पोस्ट अविलंब प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही पूरे अस्पताल परिसर में पीए सिस्टम (Public Address System) लगाने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित सूचना प्रसारण कर हालात को नियंत्रित किया जा सके।
जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि सदर अस्पताल में मरीजों की सुविधा, सुरक्षा और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। निरीक्षण में पाई गई कमियों को अविलंब दूर करने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 31, 2026SHO Suspended: सारण SSP की जनसुनवाई में खुली लापरवाही की पोल, FIR नहीं करने पर SHO निलंबित
छपराJanuary 30, 2026छपरा सदर अस्पताल में DM-SSP ने की छापेमारी, 12 अवैध एंबुलेंस जब्त, 3.36 लाख रूपये जुर्माना
छपराJanuary 30, 2026मां की मौत पर बेटियां ढूंढती रहीं चार कंधे, न रिश्तेदार आये न गांव वाले, गांव की संवेदनाएं हुई बेनकाब
क्राइमJanuary 30, 2026छपरा में हथियार तस्कर को कोर्ट ने सुनायी 10 वर्ष कारावास की सजा, घर में चलाता था मिनी गन फैक्ट्री







