छपरा

छपरा में आजादी के 77 साल बाद गांव में बना पक्की सड़क तो ग्रामीणों ने मुखिया का किया जोरदार स्वागत

छपरा : सदर प्रखंड के पूर्वी तेलपा पंचायत के वार्ड 13 के माला गाँव मे आजादी के पूर्व व आजादी के बाद पक्की सड़क नही था। जिससे माला गाँव के लोगो को परेशानियों से जिंदगी गुजर-बसर करना पड़ रहा था। वही बरसात के समय मे पूरे गाँव कीचड़ में ही गाँव के लोग आते जाते थे । वही माला गाँव मे किसी के के घर मे शादी के समय बाराती सराती आते थे तो गाँव की दुर्दशा देख कर बड़ी शर्मिंदगी उठानी पड़ती थी।

चुनाव के दौरान किया था वादा

वही जब भी चुनाव होता तो वार्ड से सांसद तक सभी वादे कर मुँह किनारा कर लेते थे ।पिछले कुछ वर्षों पहले मुखिया का चुनाव था सभी प्रतिनिधि अपना अपना वादे का पिटारा लेकर वोट मांग रहे थे उसी समय तारकेश्वर ठाकुर माला गाँव के हालातों से वाकिफ थे। उन्होंने आमजनों से वादा किया कि चुनाव में हमको आशीर्वाद देकर मुखिया बनाइये मैं वादा करता हूँ कि गाँव की दुर्दशा को सही करूँगा।

मुखिया का हुआ स्वागत

वही आज वर्तमान में तारकेश्वर ठाकुर ने अपना किया हुआ वादा को पूरा किया। गाँव के लोगो मे काफी हर्सो उल्लास के साथ अबीर गुलाल व मिठाई के साथ मुखिया तारकेश्वर ठाकुर को माला पहनाकर स्वागत किया वही तारकेश्वर ठाकुर ने फीता व केक काटकर पक्की सड़क का शुभारंभ किया। वही अमरनाथ ने मनमोहक ढोल बजाकर सबका दिल जीतने का कार्य किया।

advertisement

वही इस मौके पर घनश्याम प्रसाद , हिमालय राज, मनीष कुमार,मंतोष कुमार, रिटायर्ड शिक्षक संतलाल प्रसाद, मनुलाल प्रसाद, हेमंत कुमार , बसंत कुमार, अमर नाथ , राजनारायण, शशिभूषण, जयशंकर, अतुल कुमार इत्यादि मौजूद थे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close