
- पेरिस ओलिंपिक्स में भारतीय शूटर मनु भाकर ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता
- मनु भाकर ने फाइनल में 221.7 पॉइंट्स के साथ कांस्य जीता
- इस इवेंट में कोरिया की ओह ये जिन ने गोल्ड मेडल जीता और ओलिंपिक रिकॉर्ड बनाया
- कोरिया की किम येजी ने सिल्वर मेडल जीता
खेल डेस्क। मनु भाकर ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत के लिए इतिहास रचा है जब उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस उपलब्धि से वे पहली भारतीय महिला शूटर बनीं जिन्होंने ओलंपिक में मेडल जीता। मनु ने फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 221.7 पॉइंट्स के साथ कांस्य मेडल जीता। इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक्स में बड़ी निराशा का सामना किया था, जहां उनकी पिस्टल खराब हो गई थी और वे फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई थीं। उनकी मेहनत, तैयारी और विश्वास ने उन्हें पेरिस में पुनः उच्चाधिक्य में ले आया।
इस इवेंट में कोरिया की ओह ये जिन ने 243.2 पॉइंट्स के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि किम येजी ने 241.3 पॉइंट्स से सिल्वर मेडल हासिल किया। ओह ये जिन ने अपने प्रदर्शन से एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड स्थापित किया। मनु भाकर की यह उपलब्धि भारतीय शूटिंग समुदाय के लिए एक गर्व का संदर्भ है, जोने उनकी परिश्रम और आत्मविश्वास को महत्वपूर्ण रूप से दिखाता है।
शूटिंग में 12 साल बाद मेडल दिलाया
मनु भाकर ने भारत को ओलिंपिक में 12 साल बाद शूटिंग का मेडल दिलाया है। भारत को इस खेल में आखिरी ओलिंपिक मेडल 2012 में मिला था। यह शूटिंग में भारत का अब तक का 5वां मेडल है। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 2004 में सिल्वर, अभिनव बिंद्रा ने 2008 में गोल्ड और 2012 में विजय कुमार ने सिल्वर और गगन नारंग ने ब्रॉन्ज जीता था।
मनु बोलीं– गीता पढ़ने से मदद मिली
जीत के बाद मनु ने कहा- ‘मैं गीता बहुत पढ़ती हूं। इससे फोकस करने में मदद मिलती है। आज के मैच में मैंने आखिर तक टारगेट पर फोकस किया। मैं खुश हूं। भारत इससे ज्यादा डिजर्व करता है। उम्मीद है कि बाकी इवेंट में भारत और मेडल जीतेगा।’
PM मोदी ने फोन पर बात करके बधाई दी
मनु भाकर के ब्रॉन्ज जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन करके बधाई दी। उन्होंने कहा- आपकी सफलता से आनंदित हूं। आगे और अच्छा करेंगी। प्रधानमंत्री ने X पोस्ट पर लिखा- ‘यह एक खास जीत है। मनु भाकर शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली महिला बनी हैं…शानदार उपलब्धि।’
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 6, 2026सारण पुलिस और STF की टीम ने वांटेड नक्सली मोहन महतो को दबोचा, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश
क्राइमJanuary 6, 2026Ganja Smuggling: सारण में 33 KG गांजा के साथ एक महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, तस्करी के नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा
करियर – शिक्षाJanuary 5, 2026Job Mela: छपरा में फील्ड ऑफिसर के 40 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर
क़ृषिJanuary 5, 2026Farmer Registry: सारण में फार्मर रजिस्ट्री के लिए पंचायतों में लगेगा विशेष शिविर, जमाबंदी से दाखिल-खारिज तक टाइमलाइन तय







