सारण के राम घाट से अयोध्या तक शुरू होगा जल जहाज का परिचालन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा । घाघरा नदी के रास्ते माँझी के राम घाट से अयोध्या तक शीघ्र ही जल जहाज का परिचालन शुरू किया जाएगा। शनिवार को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भारतीय अंतरदेशीय जल मार्ग प्राधिकरण के डायरेक्ट एलके रजक एवं उनकी टीम के साथ घाघरा नदी के राम घाट का निरीक्षण किया।राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 40 पर स्थल के निरीक्षण के बाद सांसद ने बताया कि उनके अथक प्रयास के बाद माँझी से अयोध्या तक भारत सरकार ने इस योजना को हरी झंडी दे दी है।

योजना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की टीम ने आज सर्वे किया है। सांसद ने बताया कि इस योजना के पूरे हो जाने के बाद जल मार्ग से आम यात्रियों की यात्रा आसान होगी तथा खर्च भी कम आएगा साथ ही माँझी तथा अयोध्या के बीच के तीर्थ स्थलों का दर्शन करने में भी श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल मार्ग के शुरू होने के बाद मालवाहक जहाज़ों का परिचालन अथवा आवाजाही से दोनों प्रदेशों के ब्यवसाय तथा रोजगार को नया आयाम मिलेगा।

मौके पर जलमार्ग प्राधिकरण के टेक्निकल हेड आनंद कुमार सर्वेयर नीतीश कुमार पायलट मनोज कुमार के अलावा भाजपा नेता हेम नारायण सिंह मूकेश सिंह मकेश्वर सिंह बबलू शर्मा तथा मनोज प्रसाद समेत दर्जनों अन्य लोग मौजूद थे।