छपरा के सरकारी बाजार में बनेगा मल्टीपलेक्स मार्केट, डिजाइन तैयार

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब शहर के सरकारी बाजार में मल्टीपलेक्स मार्केट का निर्माण किया जायेगा। नगर आयुक्त सुमित कुमार भा. प्र. से. की अध्यक्षता मे स्वछता सर्वेक्षण 2024,महाबोधि एवं भव्या एजेंसी के साथ बैठक आयोजित की गई.

भव्या एजेंसी के द्वारा एस्टीमेट देने को कहा गया ताकि नगर निगम के बोर्ड के बैठक मे इसकी स्वीकृति मिल जाये. शहर के सुन्दर दिखने के लिए शहर के सरकारी बाजार मे मल्टीपलेक्स मार्केट का निर्माण के लिए डिज़ाइन दिखाया गया। नगर आयुक्त ने आदेश दिया कि डिज़ाइन का इस्टीमेट बना कर दो दिन के देना सुनिश्चित करें ताकि नगर निगम के बोर्ड के बैठक मे बजट पास कराया जा सके.

शहर के राजेंद्र सरोवर पोखर का भी डिज़ाइन भव्या एजेंसी द्वारा दिखाया गया.जल्द से जल्द एजेंसी को निदेश दिया गया कि शहर मे बनने वाले सरकारी बाजार, शिल्पी पोखरा, राजेंद्र सरोवर पोखर का सौंन्द्रिकरण कराने के लिए भव्या एजेंसी को इस्टीमेट बनाने के लिए बोला गया.

ताकि सभी योजनाओं को बोर्ड के बैठक मे बजट पास कराया जा सके.उसके बाद स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मद्देनज़र सारी तैयारी करने के लिए दोनों स्वछता पदाधिकारी एवं दोनों नगर प्रबंधक को नगर आयुक्त सुमित कुमार ने आदेश दिया गया. नगर आयुक्त ने कहा कि इस बार स्वछता सर्वेक्षण 2024 मे छपरा नगर निगम का रैंकिंग टॉप टेंन मे आना चाहिए.

बैठक मे कार्यपालक अभियंता विकास कुमार, सहायक अभियंता राज श्री,राहुल कुमार सिंह, स्वछता पदाधिकारी, संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज कुमार झा, कनीय अभियंता अभय कुमार, नवीन कुमार, भव्या एजेंसी के प्रतिनिधि,महाबोधि एजेंसी के प्रतिनिधि  थे.