क्राइमछपरा

GangRape: सारण में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

सहाजितपुर में नाबालिग के साथ गैंगरेप मामला

छपरा। सारण जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म की गंभीर घटना सामने आने के बाद पुलिस ने तेज़ और सख़्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मामले में विधि-सम्मत कार्रवाई प्रारंभ की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहाजितपुर थानान्तर्गत एक नाबालिग बच्ची के साथ तीन व्यक्तियों द्वारा गैंगरेप की घटना कारित की गई। पीड़िता के परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर सहाजितपुर थाना कांड संख्या-16/26 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर सहाजितपुर थाना पुलिस द्वारा तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी एवं मानवीय संसाधनों का उपयोग करते हुए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की। त्वरित कार्रवाई के तहत पुलिस ने पहले एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी निशानदेही पर दूसरे अभियुक्त को भी दबोच लिया गया। वहीं, तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

  1. पवन कुमार पाण्डेय, पिता – स्व० नारायण पाण्डेय
    निवासी – हाफिजपुर, थाना – सहाजितपुर, जिला – सारण
  2. सन्नी कुमार राय, पिता – सुदर्शन राय
    निवासी – हाफिजपुर, थाना – सहाजितपुर, जिला – सारण

पवन कुमार पाण्डेय का आपराधिक इतिहास:

  1. सहाजितपुर थाना कांड संख्या – 38/22 (दिनांक 08.03.22)
    धारा – 25(1-बी) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट
  2. सहाजितपुर थाना कांड संख्या – 40/22 (दिनांक 09.03.22)
    धारा – 394 भा.द.वि. एवं 27 आर्म्स एक्ट
  3. सहाजितपुर थाना कांड संख्या – 03/26 (दिनांक 04.01.26)
    धारा – 126(2) / 115(2) / 303(2) / 352 / 351(2) / 3(5) बीएनएस

इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष सहाजितपुर सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रहे।फिलहाल पुलिस द्वारा अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

advertisement

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button