
वाराणसी: रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ-2025 के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए तिरुपति-बनारस-विजयवाड़ा कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचालन करने की घोषणा की है। यह गाड़ी तिरुपति से 18 जनवरी, 8, 15 और 22 फरवरी 2025 को तथा बनारस से 20 जनवरी, 10, 17 और 24 फरवरी 2025 को कुल 4 फेरों के लिए चलेगी।
गाड़ी संख्या 07107 तिरुपति-बनारस कुम्भ मेला विशेष 18 जनवरी और बाद की तिथियों पर तिरुपति से 20:55 बजे प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी का मार्ग गुडूर, नेल्लूर, विजयवाड़ा, राजमंड्री, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, सोन नगर, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, काशी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए बनारस पहुंचेगा। यह गाड़ी बनारस से 15:15 बजे प्रस्थान करके 15:45 बजे बनारस पहुंचेगी।




गाड़ी संख्या 07108 बनारस-विजयवाड़ा कुम्भ मेला विशेष 20 जनवरी और बाद की तिथियों पर बनारस से 17:30 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी काशी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, झारसुगुड़ा, रांची, राउरकेला, सम्बलपुर, रायगढ़, विजयनगरम, विजयवाड़ा होते हुए 5:30 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी।
इन विशेष गाड़ियों में 22 एलएचबी कोच लगाए जाएंगे, जिनमें जनरेटर सह लगेज यान, वातानुकूलित और शयनयान श्रेणी के कोच शामिल होंगे।
रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालु यात्रियों को सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष गाड़ी संचालित करने का निर्णय लिया है, जिससे वे महाकुंभ में सम्मिलित होने के लिए आसानी से यात्रा कर सकें।
Publisher & Editor-in-Chief