लायंस क्लब द्वारा जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी और गर्म कपड़ा का किया गया वितरण

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापक सदस्य मेल्विन जोंस का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। लायंस क्लब छपरा सारण के अध्य्क्ष डॉ अनिल कुमार व क्लब के सदस्यों ने संयुक्त रूप से संजीवनी नर्सिंग होम एवं मेटरनिटी सेंटर के प्रांगण में मेल्विन जोंस का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर गरीब असहाय दर्जनों महिलाओं के बीच साडी कपड़ा वितरण भी किया गया। इसके पहले केक काटकर सेलिब्रेट किया गया और मेल्विन जोंस के व्यक्तित्व पर चर्चा किया गया।

इस मौके पर लायंस डॉ अनिल कुमार ने कहा कि मेल्विन जोन्स एक स्वप्नदर्शी, एक कर्मठ और एक व्यावहारिक व्यक्ति थे। वह एक ऊर्जावान, बहिर्मुखी सेल्समैन थे। उन्होंने कहा कि इस मौके पर संजीवनी नर्सिंग होम में कार्य करने वाली व आस पास के जरूरतमंद महिलाओं के बीच साडी कपड़ा का वितरण किया गया. उन्होंने कहाँ कि मनवता और देश का सेवा करना ही उनका धर्म था.

उन्होंने एक क्लब को अपने कड़ी मेहनत लगन से इतने बड़े लेबल पर पहुंचाने का काम किए. उनसे हम लोंगो को यही सिख लेना चाहिए कि अपना सेवा करते हुए समाज कि सेवा करनी चाहिए चाहे कोई भी मुश्किल वक़्त हो घबराना नहीं चाहिए और अपने कार्य को नियमित रूप से करते रहना चाहिए।

इस मौके पर क्लब के सभी सदस्यों ने अपनी बातो को रखते हुए मेल्विन जोंस के जन्मदिन की शुभकामनायें दी। इस मौके पर डॉ अनिल कुमार, लायंस विक्की आनंद, लायंस, स्वेताक राय पप्पू, लायंस डॉ ओपी गुप्ता, लायंस प्रमोद मिश्रा, लायंस नागेंद्र जी, लायंस साकेत श्रीवास्तव, दसरथ राय, स्वेता सिंह, शैलेश यादव, समेत अन्य मौजूद थे।