अब छपरा जंक्शन पर सस्ते दर पर मिलेगी दवाईयां, जल्द खुलेगा जन-औषधि केन्द्र

छपरा स्वास्थ्य
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। भारतीय रेलवे द्वारा स्टेशनों पर आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा एवं कम दर पर गुणवत्तायुक्त दवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्टेशनों के सर्कुलेटिंग क्षेत्रों और कॉन्कोर्स में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र स्थापित किये जा रहे है। इसी क्रम में पूर्वाेत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन पर भी प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र स्थापित किया गया है।

छपरा जंक्शन पर भी मिलेगी सुविधा :

वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन पर स्थापित प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्रों (पीएमबीजेके) से रेल यात्री प्रतिदिन सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं और उपभोग की वस्तुएं (जनऔषधि उत्पाद) खरीदकर लाभान्वित हो रहे है। यात्रियों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया के फलस्वरूप इस योजना को वाराणसी मंडल के देवरिया सदर, बलिया, छपरा तथा वाराणसी सिटी स्टेशनों पर भी खोलने हेतु चिन्हित किया गया है तथा इन स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र निर्माण का कार्य प्रगति पर है।

 

रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि यात्रियों को सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं और उपभोग्य की वस्तुएं (जनऔषधि उत्पाद) उपलब्ध कराना, रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों-आगंतुकों को जनऔषधि उत्पादों तक आसानी से पहुंच बनाना, सस्ती कीमतों पर दवाएँ उपलब्ध कराकर समाज के सभी वर्गों के कल्याण को बढ़ाना देना, रोजगार के नये अवसर पैदा कर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र खोलने हेतु उद्यमियों को तैयार करना तथा भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस मिशन को बढ़ावा देना हैं।

सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं असानी से होगी उपलब्ध:

इस योजना के माध्यम से स्टेशनों पर यात्रियों को सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं असानी से उपलब्ध हो रही है जिससे भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस मिशन को बढ़ावा मिल रहा है।