छपरा शहर के जेडी सेंट्रल हाईस्कूल रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

छपरा। दीपावली का त्योहार आने वाला है। स्कूलों की छूटी होने वाली है। ऐसे में छपरा शहर के जेडी सेंट्रल हाई स्कूल के ब्रांच 1 और ब्रांच 2 में बच्चो द्वारा दिवाली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सभी बच्चो ने अपनी कला को प्रदर्शित किया इस अवसर पर हमारी मुख अतिथि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अन्नू सिंह ने बच्चो को प्रथम पुरस्कार Yellow House रंगोली ज्योतिदीप, दितीय green house वंशीधर और तृतीय blue house राधा कृष्णा पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया।
इस मौके पर अनु सिंह ने कहा कि बचपन की यादें जिंदगी भर गुदगुदाती रहती है, इसलिए खुलकर जीना सीखें। अपने मित्रों के साथ शेयर करना सीखें और सब पढ़ाई पर फोकस करते हुए आगे बढे़। कहा कि पर्व और त्योहार हमें सामाजिक सौहार्द सिखाते हैं l हमें उत्साह पूर्वक इन्हें मनाना चाहिए और अपनी सांस्कृतिक धरोहर को सहेज कर रखने का प्रयास करना चाहिएl इस अवसर पर सभी बच्चों ने एक साथ यही संदेश दिया कि रंगोली के रंग जैसा सभी का जीवन रंगीन हो और दीयों की रोशनी से सबका जीवन प्रकाशमय रहे।
विद्यालय के सभी बच्चों ने या शपथ ली कि वह प्रदूषण रहित दीवाली मनाएंगे और अपने आसपास के सभी लोगों को प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके के स्कूल के निदेशक धमेंद्र कुमार यादव ने बच्चों से कहा कि दिवाली रोशनी और खुशियों का त्यौहार है इसलिए पटाखे जलाने की बजाय घी के दीप जलाकर दिवाली को मंगल में त्यौहार मनाएं और लोगों को प्रदूषण रहित दिवाली मनाने के लिए प्रेरित करें। इस मौके शिक्षिका सीमा कुमारी, बबिता कुमारी, प्रिंसी प्रिया, प्राचार्य मनोज सिंह, विकास कुमार, नीरज कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 31, 2026SHO Suspended: सारण SSP की जनसुनवाई में खुली लापरवाही की पोल, FIR नहीं करने पर SHO निलंबित
छपराJanuary 30, 2026छपरा सदर अस्पताल में DM-SSP ने की छापेमारी, 12 अवैध एंबुलेंस जब्त, 3.36 लाख रूपये जुर्माना
छपराJanuary 30, 2026मां की मौत पर बेटियां ढूंढती रहीं चार कंधे, न रिश्तेदार आये न गांव वाले, गांव की संवेदनाएं हुई बेनकाब
क्राइमJanuary 30, 2026छपरा में हथियार तस्कर को कोर्ट ने सुनायी 10 वर्ष कारावास की सजा, घर में चलाता था मिनी गन फैक्ट्री







