छपरा। जिले के मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक के पास तरैया जाने वाली रोड में गोपालवाड़ी गांव में मकान के पीछे से खिड़की उखाड़ चोरी करने का मामला सामने आया है। चोरों ने नगदी समेत ज्वेलरी की चोरी की हैं मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच में जुटी है।
घटना के बारे में राजकुमार राम पिता श्यामदेव राम ने बताया कि उनके मकान के पीछे से खिड़की उखाड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
चोरों ने कमरें में रखा दो बक्सा निकाल पीछे चवर में खेत में ले जाकर तोड़ कर बक्से में रखें 20 हजार नगदी समेत 3 थान ज्वेलरी चोरी कर ली है। वही बक्सा वहीं फेका पाया गया है। मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है
Publisher & Editor-in-Chief