छपरा। सारण जिले के गड़खा में पत्नी ने अवैध संबंध का विरोध किया तो पति और सास ने जहर देकर कर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गए।पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।मृतिका की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र कसीना गांव निवासी राजेश राय की पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुई।
मृतिका के पिता भेल्दी थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव निवासी प्रभु राय ने गड़खा थाने में प्राथिमिकी दर्ज करा कर कहा है की उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 6 वर्ष पहले गड़खा थाना क्षेत्र के कसीना गांव निवासी स्व सुरेश राय के पुत्र राजेश राय से की थी। उनके दामाद का दूसरी औरत से अवैध संबंध था। जिसका विरोध उनकी पुत्री सुशीला करती थी। देर रात उन्हें फ़ोन आया कि राजेश राय और उसकी माँ ने सुशीला की ज़हर देकर हत्या कर दी है।
सूचना के बाद जब वे पुत्री के ससुराल पहुँचे तो देखा कि सुशीला का शव दालान में रखा हुआ है और परिवार के सभी सदस्य घर में ताला लगाकर फ़रार हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया। पुलिस हत्या एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
Publisher & Editor-in-Chief