Fire broke out in Bihar's largest government hospital PMCH, smoke spread all around, building being demolished with JCB.

बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल PMCH में लगी आग, चारों तरफ फैला धुआं, JCB से तोड़ी जा रही बिल्डिंग

बिहार स्वास्थ्य

राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में भीषण आग लग गई है. इमरजेंसी के ठीक सामने दवा के स्टोर रूम में आग लगी है. आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है.

इस वक्त बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बिहार के सबसे बड़े अस्पताल, पीएमसीएच में भयंकर आग लगी है। इमरजेंसी स्टोर में आग लगी है। आग लगने के बाद स्थान पर तनाव है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां स्थान पर आ गई हैं। लेकिन, मार्ग संकरा है, इसलिए जगह पर पानी की बौछार नहीं पहुंच पा रही है.

जेसीबी मशीन से स्टोर रूम की बिल्डिंग को तोड़ा जा रहा है. आगलगी की घटना के कारण चारों तरफ धुआं फैल गया है. फिलहाल घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है कि लेकिन जांच के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. मिली जानकारी के अनुसार पीएमसीएच के दवा के स्टोर रूम में आग लगी है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है.

वहीं इस घटना के बाद से पीएमसीएच में अफरातफरी का माहौल बन गया. आग लगने की सूचना मिलते ही लोग इधर-उधर भागने लगे. इसके बाद फायरब्रिगेड की टीम को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गयी है.