चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ अनिल कुमार बेस्ट सोशल डॉक्टर अवार्ड से सम्मानित

छपरा: चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर अनिल कुमार को बेस्ट सोशल डॉक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। फिजिशियन संगठन ऑफ़ इंडिया एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, सारण के संयुक्त तत्वावधान में छपरा शहर के प्रसिद्ध फिजिशियन एवं रि – कंस्ट्रक्टिव सर्जन डॉ अनिल कुमार को छपरा के भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता द्वारा बेस्ट सोशल डॉक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. डॉ अनिल कुमार चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के साथ साथ समाज सेवा में भी अपना अहम योगदान प्रदान करते रहते है।
समय समय पर गरीब असहाय लोगों के लिए निःशुल्क चिकत्सा शिविर आयोजित कर इलाज करते रहते है और गरीब असहाय लोगों को आर्थिक सहयता के साथ ठंड में कंबल वितरण हो या साडी कपड़ा वितरण करते नजर आते है है। विधायक ने उनकी सराहना करते हुए कहा की डॉ अनिल जैसे लोगों समाज में अपने कार्य से एक अच्छा संदेश देने का काम करते है,
और बेहतर चिकत्सा की विश्वास की डोर को आम लोगों में बनाए रखने में अपने कर्तव्यों को निर्वहन करने से पीछे नहीं हटते है। इस मौके पर आईएमए सारण के अध्यक्ष डॉक्टर राजीव रंजन, कोषाध्यक्ष डॉक्टर जसीमुद्दीन एवं सेक्रेटरी डॉ भानु प्रताप सिंह सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
छपराJanuary 31, 2026SHO Suspended: सारण SSP की जनसुनवाई में खुली लापरवाही की पोल, FIR नहीं करने पर SHO निलंबित
छपराJanuary 30, 2026छपरा सदर अस्पताल में DM-SSP ने की छापेमारी, 12 अवैध एंबुलेंस जब्त, 3.36 लाख रूपये जुर्माना
छपराJanuary 30, 2026मां की मौत पर बेटियां ढूंढती रहीं चार कंधे, न रिश्तेदार आये न गांव वाले, गांव की संवेदनाएं हुई बेनकाब
क्राइमJanuary 30, 2026छपरा में हथियार तस्कर को कोर्ट ने सुनायी 10 वर्ष कारावास की सजा, घर में चलाता था मिनी गन फैक्ट्री







