
छपरा। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने नगर आयुक्त छपरा नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर और कार्यपालक अभियंता बुडको के साथ छपरा नगर निगम अंतर्गत खनुआ नाला निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। यह नाला निर्माण कार्य सांढ़ा ढाला ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर मौना सांढ़ा रोड होते हुए सरकारी बाजार तिनकोनिया तक 1450 मीटर लंबाई में किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम और अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को निर्देशित किया कि नाले के निर्माण क्षेत्र में जो भी अतिक्रमण हुआ है, उसे अविलंब हटाया जाए। साथ ही भविष्य में अतिक्रमण न हो, इसके लिए नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए ताकि नाला निर्माण का कार्य बिना किसी रुकावट के त्वरित गति से पूरा हो सके।





इसके साथ ही जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि छपरा नगर निगम क्षेत्र में सभी छोटे-बड़े नालों की साफ-सफाई का अभियान जल्द शुरू किया जाए ताकि आगामी मानसून में किसी भी क्षेत्र में जल-जमाव की समस्या उत्पन्न न हो। इस पहल से शहर में जल निकासी की स्थिति बेहतर होगी और नागरिकों को राहत मिलेगी।
Publisher & Editor-in-Chief