छपरा। दिखावा नहीं सिर्फ क्षेत्र का सतत विकास ही मेरी प्राथमिकता रही है। उक्त बाते छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विधायक कोष से निर्मित रिविलगंज पंचायत देवरिया ग्राम में प्रभुनाथ सिंह उच्च विद्यालय से अजय सिंह के घर तक पीसीसी सड़क कार्य के उद्घाटन के दौरान कही। इस दौरान विधायक ने कहा की आश्वाशन नहीं काम करने पर मेरा पूर्ण विश्वास रहता है.
छपरा में विकास की नयी उपलब्धि हासिल की जा रही है.
सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा,मनोरंजन आधारभूत संरचना के क्षेत्र में छपरा विधानसभा को स्तर पर विकास के मानचित्र पर स्थापित करना मेरी पहली प्राथमिकता है।
इस दौरान गामा सिंह,राजभूषण सिंह, महेश पंडित,जिला पार्षद गुड्डू साह, राजदेव यादव,विद्यासागर विधार्थी अनुरंजन कुमार,हेमंत सिंह पूर्व मुखिया झगरू राय एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए.
Publisher & Editor-in-Chief