क्राइम

छपरा में सोए व्यक्ति को अपराधियों ने धारदार हथियार से काटकर मार डाला

छपरा। सारण जिले के जनता बाज़ार में एक बुजुर्ग को धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गयी है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान जनता बाज़ार थाना क्षेत्र दंदासपुर गांव निवासी 60 वर्षीय रामचंद्र महतो के रूप में हुई है। हत्या के बाद स्थानीय लोगो द्वारा सूचना दिए जाने के बाद घटनास्थल पर पहुची पुलिस शव को कब्जे के में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा। हत्या के कारणों का खुलासा नही हो सका है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के पुत्र ने बताया कि छठ के शाम में सभी लोग घाट से लौटकर सो गए । सोमवार के सुबह में घाट जाने के लिए जब लोग वापस से जागे । तो देखें की पूरा बरामदा खून से पसरा पड़ा है। आनन फ़ानन में पिताजी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के कारणों कका जानकारी नहीं हो सका है क्योंकि आज तक किसी से कोई विवाद नहीं है पुलिस द्वारा पूरे मामले का जांच किया जा रहा है।

advertisement

वहीं घटना के बारे में जानकारी देते हुए जनता बाजार थाना अध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र के दानदासपुर में एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया गया है। हत्या के करणो का खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस सभी मामलों पर गहनता से जांच कर रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक अपने घर पर ही सोए हुए थे। तभी घटना को अंजाम दिया गया है।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close