छपरा में हथियार तस्करी: ऑनलाइन हथियार सप्लाई करने वाले 3 तस्कर अरेस्ट

क्राइम छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण में हथियार तस्करी का मामला सामने आया है। सारण पुलिस ने इसका खुलासा किया है। छपरा में तस्करों के द्वारा मोबाइल में तस्वीर दिखाकर ग्राहक की तलाश की जा रहीं थी। पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। दिघवारा थाना पुलिस टीम रात्रि गश्ती, अपराध नियंत्रण तथा विशेष छापामारी के दृष्टिकोण से भ्रमणशील थी।

इसी क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नयागांव थाना के बभनगांवा गांव के निवासी आशिक कुमार हथियार की तस्करी करता है तथा दिघवारा थानान्तर्गत ही संदिग्ध अवस्था घूम रहा है। प्राप्त गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दिघवारा थाना के आस-पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसका नाम पता पूछने पर आशिक कुमार बताया।

तलाशी के क्रम में इनके पास से एक मोबाईल बरामद हुआ जिसमें अवैध हथियारों की फोटो थी। अग्रतर पूछताछ एवं इनके निशानदेही के आधार पर हथियारों की खरीद फरोख्त में इनके अन्य सहयोगियों 1. मोनू सिंह, उर्फ हर्ष, पिता अंजनी कुमार सिंह, 2. रितेश सिंह, पिता धंनजय सिंह, दोनों सा0 बभनगांवा, थाना नयागांव, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया।

साथ ही इसके पास से 02 देशी पिस्टल, 05 जिंदा कारतूस, 03 मोबाईल, 02 मोटसाईकिल बरामद किया गया है।

इस संबध में दिघवारा थाना कांड संख्या-212/24, दिनांक-18.06.2024, धारा-25(1-बी)ए/26/35 आम्र्स अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

बड़े रैकेट का खुलासे का है आसार

पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर बड़े रैकेट के खुलासे के आसार जताए गए है। युवकों के मोबाइल से कई हथियार के फोटो बरामद किए गए है। इसका वह सोशल साइट के माध्यम से भेजकर डील किया करते थे।

मोबाइल से हथियारों के कई फोटो मिले

प्राप्त गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दिघवारा थाना के आस-पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, इसका नाम पता पूछने पर आशिक कुमार बताया गया। तलाशी के क्रम में इनके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ। इसमें अवैध हथियारों की फोटो थी।

गिरफ्तार अपराधी का नाम एवं पताः

1. आशिक कुमार, पिता-विजय सिंह, सा0-बभनगांवा, थाना-नयागांव, जिला-सारण।
2. मोनू सिंह, उर्फ हर्ष, पिता अंजनी कुमार सिंह, सा0 बभनगांवा, थाना नयागांव, जिला-सारण
3. रितेश सिंह, पिता धंनजय सिंह, सा0 बभनगांवा, थाना नयागांव, जिला-सारण

गिरफ्तार अपराधी आशिक कुमार का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-
1. नयागांव थाना कांडड संख्या-111/20, धारा-341/323/324/504/506/354/34 भा0द0वि0।

गिरफ्तार अपराधी रितेश सिंह का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहासः
1. नयागांव थाना कांड ड संख्या-70/22, धारा-341/323/379/504/34 भा0द0वि0।

जप्त सामानों का विवरणीः
देशी पिस्टल-02, जिंदा कारतूस-05, मैग्जीन-03, मोबाईल-03, मोटरसाईकिल-02।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारीः
पु0अ0नि0 रविशंकर कुमार थानाध्यक्ष, दिघवारा थाना, पु0अ0नि0 रविरंजन कुमार, प्र0पु0अ0नि0 राजकुमार सिंह, प्र0पु0अ0नि0 शैलेन्द्र कुमार, स0अ0नि0 कुमारी सीमा एवं थाना के अन्य कर्मी।