छपरा

गर्मी की छुटी में माता वैष्णोदेवी का दर्शन करें, छपरा के रास्ते चलेगी 23 कोच वाली स्पेशल ट्रेन

छपरा। माता वैष्णोदेवी का दर्शन करने के लिए प्लान बना रहें है तो यह खबर आपके लिए है। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 04680/04679 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वाया छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 26 अप्रैल से 28 जून,2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा गुवाहाटी से 29 अप्रैल से 01 जुलाई,2024 तक प्रत्येक सोमवार को 10 फेरों के लिये किया जायेगा।

04680 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 26 अप्रैल से 28 जून,2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 21.30 बजे प्रस्थान कर शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से 22.05 बजे, जम्मू तवी से 23.20 बजे, दूसरे दिन पठानकोट कैण्ट से 01.05 बजे, जलंधर कैण्ट से 02.57 बजे, ढंडारी कलां से 04.20 बजे, अम्बाला कैण्ट से 06.05 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 06.48 बजे, सहारनपुर से 07.30 बजे, मुरादाबाद से 10.35 बजे, बरेली से 12.35 बजे, सीतापुर से 16.20 बजे, गोण्डा से 19.30 बजे, बस्ती से 20.40 बजे, गोरखपुर से 22.25 बजे, तीसरे दिन छपरा से 02.05 बजे, हाजीपुर से 03.17 बजे, बरौनी से 05.15 बजे, बेगूसराय से 05.32 बजे, खगड़िया से 06.12 बजे, नौगछिया से 07.17 बजे, कटिहार से 09.10 बजे, किशनगंज से 10.32 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 12.02 बजे, न्यू कूचबिहार से 13.44 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 16.15 बजे, गोलपारा टाउन से 16.57 बजे तथा कामाख्या से 18.42 बजे छूटकर गुवाहाटी 19.10 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04679 गुवाहाटी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 29 अप्रैल से 01 जुलाई,2024 तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 23.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन कामाख्या से 00.05 बजे, गोलपारा टाउन से 00.42 बजे, न्यू बोगाईंगांव से 02.00 बजे, न्यू कूचबिहार से 03.30 बजे, न्यू जलपाई गुड़ी से 05.40 बजे, किशनगंज से 07.02 बजे, कटिहार से 09.00 बजे, नौगछिया से 10.02 बजे, खगड़िया से 11.02 बजे, बेगसूराय से 11.37 बजे, बरौनी से 12.20 बजे, हाजीपुर से 14.07 बजे, छपरा से 16.10 बजे,गोरखपुर से 19.10 बजे, बस्ती से 20.12 बजे, गोण्डा से 21.57 बजे, तीसरे दिन सीतापुर से 01.10 बजे, बरेली से 04.12 बजे, मुरादाबाद से 05.50 बजे, सहारनपुर से 08.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 08.57 बजे, अम्बाला कैण्ट से 09.55 बजे, ढंडारी कलां से 12.10 बजे, जलंधर केैण्ट से 13.12 बजे, पठानकोट से 15.10 बजे, जम्मूतवी से 18.40 बजे तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से 20.02 बजे छूटकर श्री माता वैष्णो देवी कटरा 20.45 बजे पहुंचेगी ।

advertisement

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 18, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close