छपरा के 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी अपने साथी के साथ सूरत से गिरफ्तार

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

-बिहार एसटीएफ ने सारण तथा सिवान के दो कुख्यात अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

छपरा। बिहार एसटीएफ ने सारण जिले के पचास हजार का इनामी कुख्यात अपराधी को उसके सहयोगी के साथ गुजरात के सूरत थाना क्षेत्र में पिस्टल तथा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी लल्लू सिंह का पुत्र अंकित सिंह उर्फ गदर सिंह तथा सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी टोला माधोपुर गांव
निवासी नवल किशोर प्रसाद का पुत्र उड़ान कुमार उर्फ सूटर बताया जाता है.इस सम्बंध में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है.उन्होंने बताया सारण जिले के पचास हजार का इनामी काफी दिनों से फरार चल रहा था.फरार होने के कारण कुख्यात अपराधी अंकित कुमार सिंह उर्फ गदर पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इसी बीच बिहार एसटीएफ गुजरात के सूरत से उसके सहयोगी को पिस्टल व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया.पिस्टल तथा गोली के साथ गिरफ्तार दोनो के विरुद्ध सूरत थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध सारण सिवान जिले के विभिन्न थानों में हत्या,आर्म्स,लूट एवं डकैती के कई कांड दर्ज है.दोनो में फरार चल रहे कांडो में रिमांड किया जायेगा.

गिरफ्तार अपराधी गदर सिंह का आपराधिक इतिहास
1. मांझी थाना कांड संख्या-160/20. दिनांक-07.05.20, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट
2. मांझी थाना कांड संख्या-28/21, दिनांक-25.0121, धारा-379/461 भा०द०वि०

3 मांझी थाना कांड संख्या-275/21, दिनाक 11.08.21, धारा-414/34 भा०द०वि०
4. मांझी थाना कांड संख्या-374/21, दिनांक-23.10.21 धारा-341/323/324/379/354/504/34 भा०द०वि०

5. भांझी थाना कांड संख्या-28/21. दिनांक-25.01.21. पारा-399/402 भा०द0वि० एवं 25(1-बी) ए/26 /35 आर्म्स एक्ट
6. मांझी थाना कांड संख्या 39/23. दिनांक-03.02.23. धारा-147/148/149/341/417/307/387भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स अधि०
7. मांझी थाना कांड संख्या-43/23, दिनांक-05.02.23, धारा-147/148/149/341/323/325/307/ 353/332/333 भा० द0 वि०

8. मांझी थाना कांड संख्या-168/23, दिनांक 04.06.2023, धारा-302/120वी/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स अधि०

9. एकमा थाना कांड संख्या-115/21, दिनांक-27.03.2021, धारा-392 भा०द०वि०

10. रिविलगंज थाना कांड संख्या-60/21, दिनांक-11.02.2021, धारा-392 भा०द०वि०

11. रिविलगंज थाना कांड संख्या-105/21, दिनांक-11.03.2021, धारा-392 भा०द०वि०

उड़ान कुमार का अपराधिक इतिहास

1. सिंधवालिया थाना (गोपालगंज) कांड संख्या-81/20, दिनांक-15.05.20, धारा-309/402/411/412 /414/332/333/307 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट
2. एकमा थाना कांड संख्या-203/19. दिनांक-25.08.19, धारा-392 भा०द०वि०
3. एकमा थाना कांड संख्या 247/19. दिनांक-29.09.19. धारा-379/411/414/34 भा०द०वि०

4. बसंतपुर/लकड़ी नबीगंज ओपी (सिवान) कांड संख्या 489/22 दिनांक 23.10.22 धारा 448/341 /323/307/34 आई पी सी एवं 25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स अधि०