छपरा

होली में घर आने वाले परदेशी के लिए रेलवे की सौगात, छपरा से होकर चलेगी दिल्ली-बरौनी स्पेशल ट्रेन

छपरा। आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली होली विशेष गाड़ी का संचलन दिल्ली से 24 एवं 31 मार्च, 2024 तथा बरौनी से 25 मार्च एवं 01 अप्रैल,2024 को दो फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

04062 दिल्ली-बरौनी होली विशेष गाड़ी 24 एवं 31 मार्च,2024 को दिल्ली से 08.50 बजे प्रस्थान कर अलीगढ़ से 10.37 बजे, टुण्डला से 11.35 बजे, इटावा से 12.40 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 15.25 बजे, लखनऊ से 17.50 बजे, गोण्डा से 20.35 बजे, बस्ती से 21.55 बजे, गोरखपुर से 23.10 बजे, दूसरे दिन सीवान से 01.00 बजे, छपरा से 02.40 बजे तथा हाजीपुर से 04.15 बजे छूटकर बरौनी 06.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04061 बरौनी-दिल्ली होली विशेष गाड़ी 25 मार्च एवं 01 अप्रैल,2024 को बरौनी से 08.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 09.35 बजे, छपरा से 11.50 बजे, सीवान से 12.32 बजे, गोरखपुर से 14.50 बजे, बस्ती से 15.52 बजे, गोण्डा से 17.55 बजे, लखनऊ से 20.30 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 22.25 बजे, दूसरे दिन इटावा से 00.05 बजे, टुण्डला से 01.22 बजे तथा अलीगढ़ से 02.42 बजे छूटकर दिल्ली 07.35 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 18, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button