छपरादेश

Railway News: रेलवे की बड़ी कार्रवाई, बिना Ticket यात्रा करते 84 हजार यात्री पकड़े गए, 5.70 करोड़ रुपए का जुर्माना

हर माह चलते हैं विशेष चेकिंग ड्राइव

रेलवे डेस्क। रेल यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और अनुशासित यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार सुधारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, मंडल रेल प्रबंधक  विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन और वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक  शेख रहमान के नेतृत्व में 01 अप्रैल से 10 जून 2025 तक पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न रेलखंडों पर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया।

Bharat Gaurav Train Tour: शिवाजी महाराज के पदचिह्नों पर सफर, IRCTC की ट्रेन यात्रा को फुल बुकिंग

इन रूटों पर चला विशेष अभियान

  • बनारस से प्रयागराज रामबाग
  • वाराणसी से भटनी
  • भटनी से छपरा
  • वाराणसी से छपरा

इस अभियान के दौरान रेलवे वाणिज्य विभाग की टीमों ने गहन मॉनिटरिंग और निरीक्षण करते हुए अनधिकृत यात्रियों, बिना टिकट यात्रा करने वालों, अनियमित टिकटधारकों और बिना बुक किए गए सामानों की गहन जांच की।

परिणाम चौंकाने वाले रहे

  • कुल पकड़े गए यात्री: 84,385
  • जुर्माना वसूली (रेल राजस्व): ₹5,70,74,716/-
    (पांच करोड़ सत्तर लाख चौहत्तर हजार सात सौ सोलह रुपये)

इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि टिकट जांच अभियान न सिर्फ अनुशासन सुनिश्चित करने में कारगर रहा है, बल्कि इसने रेलवे के राजस्व संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Tatkal Ticket Booking: रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, एजेंटों के लिए पहले 30 मिनट नो एंट्री

हर माह चलते हैं विशेष चेकिंग ड्राइव

रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा और रेल राजस्व की हानि रोकने के लिए हर महीने स्पॉट चेक, एम्बुश चेक और किलाबंदी चेक जैसे अभियान चलाता है। इससे बिना टिकट यात्रा, फर्जी टिकट, अतिरिक्त बिना बुक सामान जैसी अनियमितताओं पर लगाम लगाई जाती है।

advertisement

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। बिना टिकट यात्रा करने पर कानूनी कार्रवाई के साथ भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

IRCTC का बड़ा एक्शन: 2 करोड़ अकाउंट बंद, आपका नंबर तो नहीं? तुरंत करें आधार लिंक

मुख्य बिंदु

  • टिकट जांच अभियान: 01 अप्रैल से 10 जून 2025 तक
  • कुल पकड़े गए यात्री: 84,385
  • जुर्माना वसूली: ₹5.70 करोड़
  • अभियान से रेलवे को मिला बड़ा राजस्व
  • यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने की अपील

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button