देश

Tatkal Ticket Booking: रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, एजेंटों के लिए पहले 30 मिनट नो एंट्री

रेलवे की तत्काल सेवा अब पूरी तरह आधार आधारित

रेलवे डेस्क। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए कई अहम बदलावों की घोषणा की है। अब तत्काल टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को मिल सकेंगे जिनकी पहचान आधार और ओटीपी प्रमाणीकरण के माध्यम से सत्यापित होगी। इन नए नियमों का उद्देश्य दलालों और एजेंटों द्वारा बुकिंग के दुरुपयोग पर लगाम लगाना है और वास्तविक यात्रियों को इसका सीधा लाभ देना है।

New Toyota Rumion : 26km माइलेज के साथ Ertiga के चारो खाने चित्त करने लांच हुई  Toyota की सुपरहिट गाडी, कम दाम में मजबूत इंजन के साथ Advance फीचर्स वाली नई 7 सीटर कार

नई व्यवस्था के मुख्य बिंदु:

1 जुलाई से लागू: IRCTC वेबसाइट और ऐप पर आधार जरूरी

  • अब IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा।
  • जो उपयोगकर्ता आधार से सत्यापित नहीं होंगे, वे तत्काल बुकिंग नहीं कर सकेंगे।

15 जुलाई से ओटीपी आधारित प्रमाणीकरण भी अनिवार्य

  • ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के समय, पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसकी पुष्टि के बाद ही बुकिंग संभव होगी।
  • यही नियम पीआरएस काउंटरों और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग पर भी लागू होगा।

Bharat Gaurav Special Train: अब श्रद्धालु EMI से कर सकेंगे 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, IRCTC की विशेष पेशकश

एजेंटों के लिए समय प्रतिबंध

  • एसी क्लास की तत्काल बुकिंग के पहले 30 मिनट (सुबह 10:00–10:30 बजे) और
  • नॉन-एसी क्लास की बुकिंग के पहले 30 मिनट (सुबह 11:00–11:30 बजे) में
    IRCTC अधिकृत एजेंट टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।

क्या होगा फायदा?

  • दलालों और फर्जी बुकिंग पर रोक लगेगी।
  • आम यात्रियों को तत्काल टिकट तक साफ-सुथरी और निष्पक्ष पहुंच मिलेगी।
  • प्रणाली में पारदर्शिता, सुरक्षा और जवाबदेही सुनिश्चित होगी।

Vande Bharat Express: गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत एक्सप्रेस अब चलेगी 16 कोच के साथ

रेल मंत्रालय ने क्रिस (CRIS) और आईआरसीटीसी को आवश्यक तकनीकी बदलाव करने और सभी क्षेत्रीय रेलवे को सूचित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपने IRCTC प्रोफाइल को जल्द से जल्द आधार से लिंक करें, ताकि बुकिंग के समय किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button