नेशनल न्यूज़ डेस्क : उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन सहित 2 अन्य रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं. इसकी घोषणा जुलाई 2023 में हुई थी. अब 5 अक्टूबर को उत्तर रेलवे ने इसका आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है.
ये तीनों स्टेशन प्रतापगढ़ जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय रेलवे ने इनके नाम धार्मिक स्थलों के नाम पर रखने का फैसला किया था. अब इसे लागू कर दिया गया है.
“प्रतापगढ़ स्टेशन को अब ‘मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन’ कहा जाएगा. ‘अंतू स्टेशन’ का नाम ‘मां चंद्रिका देवी धाम अंतू स्टेशन’ होगा. साथ ही ‘बिशनाथगंज स्टेशन’ का नाम बदलकर ‘शनिदेव धाम बिशनाथगंज’ हो गया है. ये बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है.”
Publisher & Editor-in-Chief