छपरा। चलती ट्रेन में एक महिला ने शिशु को जन्म दिया है। फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के प्रतिनिधि मंडल राजस्थान प्रवास के दौरान भारतीय रेल के माध्यम से दिल्ली से छपरा आने के क्रम में एक महिला की अचानक दर्द से चीखने की आवाज आई। महिला खतरा से बाहर थी ,उनके परिजनों द्वारा पता चला कि वे मां बनने वाली हैं तभी हमलेगो (FFI) ने अपने ट्विटर अकाउंट फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के माध्यम से भारतीय रेल के उच्चतर अधिकारी व रेलवे सेवा को सूचित किया।
बिना समय गंवाए रेलवे के डॉक्टर टीम पहुंचकर ट्रेन में ही सफलतापूर्वक बच्चा का जन्म दिलवाया। रेलवे अधिकारियों ने एंबुलेंस और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की. मां और बच्चे को अस्पताल ले जाया गया.
दोनों बेहतर हैं. फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के प्रतिनिधियो ने इस त्वरित सहायता एवं देखभाल के लिए रेलवे टीम का आभार प्रकट किया है.”एक बार फिर भारतीय रेल पर हमें गर्व महसूस हुआ ।
Publisher & Editor-in-Chief