Technologyदेश

IRCTC का बड़ा एक्शन: 2 करोड़ अकाउंट बंद, आपका नंबर तो नहीं? तुरंत करें आधार लिंक

अब बिना आधार के नहीं चलेगा IRCTC अकाउंट

रेलवे डेस्क। अगर आप रेलवे टिकट IRCTC के माध्यम से बुक करते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है। IRCTC ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से 2 करोड़ से अधिक संदिग्ध अकाउंट्स को बंद कर दिया है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि जो भी अकाउंट्स आधार से लिंक नहीं होंगे, उन्हें जांच के बाद स्थायी रूप से बंद किया जा सकता है।

तत्काल टिकट बुकिंग में आधार अनिवार्य

रेलवे ने तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट की बुकिंग को पारदर्शी और सामान्य यात्रियों के लिए सुगम बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया है। अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार से लिंक्ड अकाउंट अनिवार्य कर दिया गया है। आधार लिंक्ड यूजर्स को तत्काल टिकट बुक करते समय 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी मिलेगा, जबकि इस दौरान अधिकृत एजेंट्स को बुकिंग की अनुमति नहीं होगी। इससे आम यात्रियों को फायदा मिलेगा और टिकट माफिया पर लगाम लगेगी।

KTM को मिट्टी में मिला देगी TVS SmartXonnect फीचर्स वाली TVS Apache RTR 160 bike

AI से अब तक 2.4 करोड़ फर्जी अकाउंट बंद

रेलवे ने एक खास AI टूल की मदद से पिछले छह महीनों में 2.4 करोड़ फर्जी या बॉट्स से संचालित अकाउंट्स की पहचान की है और उन्हें डिएक्टिवेट किया है। ये अकाउंट्स ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर के माध्यम से टिकट बुक कर रहे थे, जिससे सामान्य यात्रियों को परेशानी होती थी।

सिर्फ 1.2 करोड़ अकाउंट ही आधार वेरिफाइड

IRCTC के कुल 13 करोड़ यूजर्स में से मात्र 1.2 करोड़ अकाउंट ही आधार से वेरिफाइड हैं। शेष अकाउंट्स की जांच की जा रही है। IRCTC ने सभी यूजर्स से अपने अकाउंट को जल्द से जल्द आधार से लिंक करने की अपील की है, ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

 

Bharat Gaurav Special Train: अब श्रद्धालु EMI से कर सकेंगे 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, IRCTC की विशेष पेशकश


ऐसे करें IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

  1. IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं
  2. यूज़रनेम और पासवर्ड डालकर अपने अकाउंट में लॉग इन करें
  3. ‘My Account’ सेक्शन में जाएं और ‘Link Your Aadhaar’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  4. आधार नंबर और नाम भरें (जैसा आधार में दर्ज है)
  5. आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
  6. OTP भरकर ‘Verify’ पर क्लिक करें
  7. ‘Update’ बटन दबाएं और आपका आधार सफलतापूर्वक लिंक हो जाएगा
  8. स्क्रीन पर कन्फर्मेशन मैसेज दिखाई देगा

Bihar’s first Double Decker: बिहार में ₹422 करोड़ की लागत से तैयार हुआ पहला डबल डेकर फ्लाईओवर

IRCTC द्वारा उठाया गया यह कदम यात्रियों को सुरक्षित और निष्पक्ष टिकट बुकिंग सुविधा देने की दिशा में एक अहम प्रयास है। यदि आपने अभी तक अपने अकाउंट को आधार से लिंक नहीं किया है, तो जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करें, वरना आपका खाता बंद भी हो सकता है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button