छपरा

Train Update: छपरा-गोमतीनगर एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव

12 सितम्बर से लागू होंगे नए समय

छपरा। रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक आवश्यकताओं के तहत 15114/15113 छपरा-गोमती नगर-छपरा एक्सप्रेस के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। यह नया समय 12 सितम्बर, 2025 से प्रभावी होगा। नए समयानुसार अब यह ट्रेन पहले की अपेक्षा कुछ स्टेशनों से जल्दी प्रस्थान करेगी, जबकि वापसी यात्रा में कुछ मिनटों की देरी होगी।

15114 छपरा-गोमती नगर एक्सप्रेस अब 12 सितम्बर, 2025 से छपरा जंक्शन से 18:50 बजे के बजाय 18:30 बजे प्रस्थान करेगी।

इसके बाद यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर निम्न समयानुसार रुकेगी:

  • छपरा कचहरी: 19:10 की जगह 18:50 बजे
  • मढ़ौरा: 19:40 की जगह 19:18 बजे
  • मसरख: 20:02 की जगह 19:37 बजे
  • राजापट्टी: 20:16 की जगह 19:51 बजे
  • दिघवा दुबौली: 20:30 की जगह 20:08 बजे
  • सिधवलिया: 20:48 की जगह 20:24 बजे
  • गोपालगंज: 21:15 की जगह 20:58 बजे
  • थावे: 22:00 की जगह 21:45 बजे
  • कप्तानगंज: 00:10 की जगह 23:58 बजे (अगली तिथि)

इस परिवर्तन से यह स्पष्ट है कि ट्रेन अब पहले के मुकाबले लगभग 20-30 मिनट जल्दी विभिन्न स्टेशनों से प्रस्थान करेगी, जिससे यात्रियों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी।

advertisement

15113 गोमती नगर-छपरा एक्सप्रेस की वापसी यात्रा में भी आंशिक बदलाव किया गया है। यह ट्रेन 13 सितम्बर, 2025 से गोमती नगर से पूर्ववत समयानुसार चलेगी लेकिन कप्तानगंज से 03:40 बजे की बजाय 03:35 बजे प्रस्थान करेगी और छपरा जंक्शन पर अब 09:00 बजे की जगह 09:15 बजे पहुँचेगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इन समय परिवर्तनों की जानकारी रखें और यात्रा के दौरान स्टेशन पर समय से पहले पहुंचें, ताकि कोई असुविधा न हो।

रेलवे विभाग के अनुसार यह परिवर्तन ट्रेन परिचालन को सुगम और समयबद्ध बनाने के उद्देश्य से किया गया है, जिससे यात्रियों को अधिक बेहतर सेवाएं मिल सकें।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close