छपरा

Tickect Checking: छपरा-वाराणसी रेलखंड पर बिना टिकट यात्रा करते 13हजार से अधिक यात्री पकड़े गए, 94 लाख का जुर्माना

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा चलाया गया विशेष टिकट जांच अभियान

छपरा। रेल यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और व्यवस्थित यात्रा उपलब्ध कराने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में वाराणसी मंडल अंतर्गत विभिन्न रेलखंडों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान 1 जुलाई 2025 से 10 जुलाई 2025 तक मंडल रेल प्रबंधक  विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  शेख रहमान के नेतृत्व में चलाया गया।

इस अभियान के तहत बनारस से प्रयागराज रामबाग, वाराणसी से भटनी, भटनी से छपरा, तथा वाराणसी से छपरा रेलखंडों पर वाणिज्य विभाग की टीमों ने गहन मॉनिटरिंग और टिकट जांच की। इस दौरान 13521 यात्री बिना टिकट, अनियमित टिकट या बिना बुक किए गए सामान के साथ पकड़े गए। इन यात्रियों से कुल ₹94,32,668/- (चौरानबे लाख बत्तीस हजार छह सौ अड़सठ रुपये) का जुर्माना वसूला गया, जिसे रेलवे राजस्व में जमा कराया गया।

Railway News: अब ट्रेनों के बोगियों में लगेंगे हाईटेक सीसीटीवी कैमरे, शरारती तत्वों की खैर नहीं!

मिशन मोड में चला अभियान

रेल प्रशासन द्वारा यह विशेष टिकट जांच अभियान स्पॉट चेक, एम्बुश चेक और किलाबंदी चेक के रूप में संचालित किया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य अनाधिकृत यात्रा पर रोक लगाना, पेंट्रीकार में नियम विरुद्ध यात्रा करने वालों की पहचान करना और बिना बुक सामान से हो रही राजस्व हानि को रोकना था।

advertisement

हर माह चलेंगे ऐसे अभियान

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुविधा और रेलवे के राजस्व संरक्षण हेतु इस प्रकार के विशेष टिकट जांच अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे। वाराणसी मंडल में प्रत्येक माह विभिन्न स्टेशनों और गाड़ियों में टिकट जांच की जाएगी। रेलवे की यह मुहिम उन यात्रियों के लिए भी एक स्पष्ट संदेश है जो बिना टिकट यात्रा कर रेलवे को राजस्व क्षति पहुंचाते हैं।

Kolkata Metro Train: कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन से प्रतिदिन चलेंगी 72 ट्रेनें, जोका-मजेरहाट के बीच बढ़ेगी मेट्रो सेवा

रेल प्रशासन की अपील

रेल प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे अपना उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें। बिना टिकट यात्रा न केवल दंडनीय अपराध है, बल्कि यह अन्य यात्रियों के लिए असुविधा और रेलवे संसाधनों पर अनावश्यक बोझ भी उत्पन्न करता है।

वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक का बयान

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  शेख रहमान ने बताया कि – “पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। टिकट जांच अभियान के तहत रेलवे को अच्छा राजस्व मिला है और भविष्य में भी ऐसे अभियान तेज़ी से चलाए जाएंगे।”

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close