सारण के विनीत आनंद ने BPSC टॉप-5 में जगह बनाकर पायी सफलता

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। जिले के मशरक के पकड़ी गांव निवासी भूतपूर्व सैनिक स्व अवधेश तिवारी मां मंजू देवी का पुत्र विनीत आनंद ने बिहार लोक सेवा सेवा आयोग की परीक्षा में टाॅप 10 में 5 वां स्थान पाया है। जिसे रजिस्ट्रार के पद पर चयन किया गया है। चयन की खबर लगते ही पकड़ी गांव में जश्न का माहौल बन गया। पकड़ी गांव निवासी मुकेश तिवारी ने बताया कि उनका छोटा भाई विनीत आनंद ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टाॅप 10 में 5 वां स्थान लाकर गांव का नाम रौशन कर दिया है।

उन्होंने कहा कि विनीत आनंद रेलवे में नौकरी करता था जिसे छोड़ कर तैयारी में लगा हुआ था जिसे सफलता प्राप्त हुई है। वहीं गांव में बंधाई देने में संजय तिवारी, मुकेश तिवारी,बागिश तिवारी, संतोष तिवारी,देवी शरण तिवारी, सत्यदेव तिवारी, डॉ रामेश्वर ठाकुर समेत अन्य शामिल रहें।

ग्रामीणों ने कहा कि विनीत आनंद ने बीपीएससी की परीक्षा में 5 वीं स्टेट टॉपर बनकर इतिहास रच दिया है। बचपन से ही अति मेधावी विनीत आनंद को यह सफलता पहले प्रयास में ही मिली है। गांव के बेटे की सफलता पर पूरे क्षेत्र के लोग खुश हैं।