क्राइमछपरा

सारण में पुलिस ने 71 अभियुक्तों को हथकड़ी लगाकर भेजा सलाखों के पीछे, शराब और फरार वारंटियों पर कसा शिकंजा

शराब कारोबारियों पर भी कसा शिकंजा

छपरा। जिले में अपराध नियंत्रण और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से सारण पुलिस द्वारा 24 घंटे का विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर चले इस एक्शन मिशन में कुल 71 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं 477 वारंट, सम्मन, कुर्की और इश्तेहार का निष्पादन भी किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का ब्योरा:

अपराध की श्रेणीगिरफ्तार संख्या
शराब कारोबार11
शराब सेवन17
वारंटी30
हत्या का प्रयास11
लूट01
आईटी एक्ट01
कुल71
विधिक प्रक्रियानिष्पादन संख्या
वारंट191
सम्मन184
कुर्की69
इश्तेहार33
कुल477
सामग्रीमात्रा/संख्या
देशी शराब63.50 लीटर
विदेशी शराब51.12 लीटर
मोटरसाइकिल2
मोबाइल1
ट्रकव (वाहन)2
  • कुल 148 वाहनों से वसूला गया ₹2,25,000 का जुर्माना।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

 जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध शराब के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। साथ ही सभी थानों को नियमित रूप से छापेमारी करने, लंबित वारंटों को निष्पादित करने और अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और किसी भी हालत में कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। डॉ. कुमार आशीष, एसएसपी

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close