छपरा

Road Development: सारण में ₹728.08 लाख की लागत से सिताब दियारा में 2.8KM मुख्य सड़क का होगा निर्माण

विधायक सीएन गुप्ता के पहल पर मिली स्वीकृति, विभाग ने जारी किया टेंडर

छपरा। सिताब दियारा के लोगों को जल्द ही जर्जर और जलजमाव से ग्रस्त मुख्य सड़क से निजात मिलने वाली है। पथ निर्माण विभाग ने इस बहुप्रतीक्षित सड़क परियोजना के लिए ₹728.08 लाख की लागत से 2.8 किमी सड़क निर्माण कार्य को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के तहत दो मार्गों का निर्माण होगा, जिसकी टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।

इस महत्वपूर्ण परियोजना के पीछे छपरा विधायक डॉ. सी. एन. गुप्ता की लगातार की गई पहल रही। उन्होंने इस मुद्दे को बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के समक्ष मजबूती से रखा था। मंत्री ने जनता की कठिनाइयों को समझते हुए एक महीने के भीतर निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।

अब सारण में मिलेगी हज भवन जैसी कोचिंग की सुविधा, BPSC-UPSC की राह होगी आसान

निर्माण की स्वीकृत दो प्रमुख सड़कों में

  • रूट-1: मुख्य सुरक्षा बांध से लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मृति भवन और प्रभावती देवी अस्पताल तक 1000 मीटर लंबी सड़क
  • रूट-2: मुख्य सुरक्षा बांध से प्रभुनाथ नगर रोड, हाई स्कूल सिताब दियारा और पंचायत सरकार भवन तक 1800 मीटर लंबी सड़क शामिल है।
Tourist Destination: सारण के ऐतिहासिक चिरांद की मिट्टी में दबी 5000 वर्ष पुरानी संस्कृति को मिलेगी नई पहचान

विधायक डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह सिर्फ एक सड़क निर्माण नहीं, बल्कि हजारों स्थानीय निवासियों की रोजमर्रा की सुविधा, स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक गतिविधियों से सीधा जुड़ा हुआ मुद्दा है। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा।

advertisement

विधायक ने यह भी जानकारी दी कि पथ निर्माण विभाग से अन्य आवश्यक सड़कों की स्वीकृति के लिए प्रयास जारी हैं और आने वाले दिनों में कई और परियोजनाओं की घोषणा की जाएगी।

Dutch Makabara: सारण का डच मकबरा बनेगा ऐतिहासिक पर्यटन केंद्र, 250 साल पुरानी विरासत को मिलेगी पहचान

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close