छपरा में 10वीं पास युवाओं को मिलेगी मशीन ऑपरेटर की नौकरी, सैलरी 14 से 17 हजार रूपये

करियर – शिक्षा छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। छपरा में 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। जॉब मेला में युवाओं को नौकरी दी जायेगी। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के द्वारा 28 फरवरी 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन नियोजन कार्यालय, छपरा में किया जाएगा।

अलग-अलग कंपनियों में 80 पद पर बहाली

 इस नियोजन कैम्प में चैतन्य इंडिया फाइनांस क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड, सिवान द्वारा कस्टमर रिलेशनशिप एग्जेक्युटिव के 45 पद एवं जीएसए फाउंडेशन बेंगलुरु द्वारा पंप/मशीन ऑपरेटर के 35 पद पर पात्र लोगों का चयन किया जायेगा। रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी इस नियोजन कैम्प में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

10वीं पास है योग्यता

नियोजन कैम्प में भाग लेने हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण रखा गया है तथा  CRE के लिए आयु सीमा 18-28 वर्ष होनी चाहिये। वेतन  11000 रुपये + 10000 रुपये तक इंसेंटिव  होगा। इसके लिए जॉब लोकेशन छपरा, सिवान एवं गोपालगंज होगा।

    पंप/मशीन ऑपरेटर के लिए आयु सीमा 18-30 वर्ष होनी चाहिये।  वेतन  14000-17500 रुपये + इंसेंटिव  होगा।जॉब लोकेशन बेंगलोर होगा।

  पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

नियोजन कैम्प  में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो।नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है जो कि भारत सरकार के पोर्टल (www.ncs.gov.in) के माध्यम से होता है। कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है। साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे। नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी।