छपरा

छपरा जहरीली शराबकांड: घर-घर जाकर सर्वें कर रही है टीम, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

छपरा। इसुआपुर प्रखंड एवं मशरख प्रखंड के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थिति में 21 व्यक्तियों की मृत्यु और कुछ व्यक्तियों के बीमार होने की बात प्रकाश में आई है। कुछेक मृत व्यक्तियों के परिजनों ने नशीले अथवा मादक पदार्थों के सेवन की बात बताई है । मृत व्यक्तियों के पोस्टमार्टम के पश्चात विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। रिपोर्ट मिलने के पश्चात ही स्पष्ट रूप से इस संबंध में कुछ बताया जा सकता है।बीमार व्यक्तियों को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा एवं कुछ को पीएमसीएच पटना भेजा गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने तथा एहतियाती तौर पर इसुआपुर, मशरख, मढ़ौरा और अमनौर प्रखंडों के सीमावत्ती क्षेत्रों, विशेष रुप से प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जा कर सर्वेक्षण कर समुचित कार्रवाई करने हेतु सर्वेक्षण दल का गठन जिलाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण के संयुक्तादेश जरिए कर दिया गया है। यह सर्वेक्षण दल प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर आसूचना संकलन, अफवाहोें का खंडन के साथ-साथ प्रभावित ग्रामों/घरों के परिवारों का सर्वेक्षण करेंगे। सर्वेक्षण के क्रम में अगर कोई बीमार व्यक्ति मिलता है तो उसकी चिकित्सा की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करेेंगे। सर्वेक्षण दल में वरीय पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त सभी वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने संबंधित प्रखंड के सर्वेक्षण दलों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक जाँच दल के साथ चिकित्सकों और पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। अधीक्षक, मद्य निषेध, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, मढ़ौरा को निर्देश दिया गया है कि वे स्वयं संपूर्ण प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर डोर-टू-डोर सर्वे, माइकिंग और जनसाधारण में जागरुकता उत्पन्न करने हेतु आवश्यक उपाय करना सुनिश्चित करेंगे। डॉ गगन अपर समाहर्ता सारण सारण को संपूर्ण प्रक्रिया का सतत अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है।
जिला पदाधिकारी ने संपूर्ण घटना की जांच का विस्तृत आदेश दिया है ।जांचोपरांत दोषी पाए गए किसी भी स्तर के सरकारी कर्मी के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई करने का सख्त निर्देश जारी कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सारण घटना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

छपरा। इसुआपुर प्रखंड एवं मशरख प्रखंड के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थिति में 21 व्यक्तियों की मृत्यु और कुछ व्यक्तियों के बीमार होने की बात प्रकाश में आई है। कुछेक मृत व्यक्तियों के परिजनों ने नशीले अथवा मादक पदार्थों के सेवन की बात बताई है । मृत व्यक्तियों के पोस्टमार्टम के पश्चात विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। रिपोर्ट मिलने के पश्चात ही स्पष्ट रूप से इस संबंध में कुछ बताया जा सकता है।बीमार व्यक्तियों को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा एवं कुछ को पीएमसीएच पटना भेजा गया है।
इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने तथा एहतियाती तौर पर इसुआपुर, मशरख, मढ़ौरा और अमनौर प्रखंडों के सीमावत्ती क्षेत्रों, विशेष रुप से प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जा कर सर्वेक्षण कर समुचित कार्रवाई करने हेतु सर्वेक्षण दल का गठन जिलाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण के संयुक्तादेश जरिए कर दिया गया है। यह सर्वेक्षण दल प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर आसूचना संकलन, अफवाहोें का खंडन के साथ-साथ प्रभावित ग्रामों/घरों के परिवारों का सर्वेक्षण करेंगे। सर्वेक्षण के क्रम में अगर कोई बीमार व्यक्ति मिलता है तो उसकी चिकित्सा की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करेेंगे। सर्वेक्षण दल में वरीय पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त सभी वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने संबंधित प्रखंड के सर्वेक्षण दलों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक जाँच दल के साथ चिकित्सकों और पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

अधीक्षक, मद्य निषेध, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, मढ़ौरा को निर्देश दिया गया है कि वे स्वयं संपूर्ण प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर डोर-टू-डोर सर्वे, माइकिंग और जनसाधारण में जागरुकता उत्पन्न करने हेतु आवश्यक उपाय करना सुनिश्चित करेंगे। डॉ गगन अपर समाहर्ता सारण सारण को संपूर्ण प्रक्रिया का सतत अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है।

जिला पदाधिकारी ने संपूर्ण घटना की जांच का विस्तृत आदेश दिया है ।जांचोपरांत दोषी पाए गए किसी भी स्तर के सरकारी कर्मी के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई करने का सख्त निर्देश जारी कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सारण घटना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button