छपरा। छपरा में अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई है। घटना सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप की बताई जा रही है। मृतक की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपराईठा गांव निवासी दिलीप गिरी के 25 वर्षीय पुत्र सूरजकांत गिरी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों भाई कर से सिवान के तरफ जा रहे थे. तभी टोल प्लाजा के समीप पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात अपराधियों के द्वारा तीनों भाई पर जानलेवा हमला कर दिया गया।
जिसमें सबसे छोटे भाई की सर में गोली मारी गई। जिसे घटनास्थल पर ही सूरजकांत गिरी की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि पड़ोस के लोगों से पहले जमीनी विवाद चल रहा था। पूर्व में भी कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है। इसको लेकर थाने में फिर भी दर्ज कराया गया है लेकिन थाना पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसके कारण उन लोगों का मनोबल बढ़ गया और आज गोली मारकर सूरजकांत गिरी की हत्या कर दी गई। हालांकि यह अभी कहां जा रहा है कि सूरजकांत गिरी की हत्या प्रेम विवाह के बदले के रूप में की गई है। एक वर्ष पूर्व सूरजकांत गिरी ने पड़ोस के ही लड़की से भागकर शादी की थी। इसको लेकर भी विवाद हुआ था और सूरजकांत बाहर में रहता था कुछ दिन पूर्व भी अपने घर आया था। तभी घर लड़की के घर वालों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही रसूलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिक की दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी। बता दे कि मृतक 1 वर्ष पूर्व है प्रेम विवाह किया था और उसकी पत्नी तीन माह की गर्भवती है। घटना का कारण भले ही परिजन भूमि विवाद बता रहे हैं। लेकिन ऐसी आशंका है कि प्रेम विवाह के कारण हीं सूरजकांत गिरी की हत्या की गयी है।
Publisher & Editor-in-Chief