छपरा। असम के सोनापुर में 23 से 31 मार्च तक आयोजित हैंडबॉल के राष्ट्रीय रेफरी कार्यशाला सह परीक्षा में शामिल बिहार के 12 रेफरी को नेशनल रेफरी का दर्जा मिला। जिसमें सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी रितेश कुमार सिंह नेशनल रेफरी के लिए क्वालीफाई करते हुए सी ग्रेड नेशनल हैंडबॉल रेफरी बने । हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस रेफरी क्लीनिक में बिहार के अलावे देश के 25 राज्य से आए 140 प्रतिभागी रेफरी बने।
स्पोर्ट्स ऑथरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व मुख्य कोच श्रीचंदरपाल सिंह , डा शैलेश कुमार सिंह , सहायक प्रोफेसर एलएनआईपीई, एनईआरसी गुवाहाटी के पर्यवेक्षण में आयोजित हुआ। सफल प्रतिभागियों को हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रितपाल सिंह सलूजा के देख रेख़ में प्रमाणपत्र दिया गया।
बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह,बहरौली मुखिया अजीत सिंह , पश्चिमी सरपंच बिनोद प्रसाद,जय बिहार फाउंडेशन के संजय सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय,भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डा जितेंद्र कुमार सिंह ,सीबीएफ ईट उधोग चरिहारा के प्रोपराइटर युगल सिंह,भुटन सिंह,बिजली ठेकेदार श्री राम सिंह, खिलाड़ी बिट्टू सिंह, धर्मेंद्र सिंह बिजली सहित अन्य ने बधाई दी है।
Publisher & Editor-in-Chief