छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा बलिया रेलखंड पर छपरा जंक्शन व गौतम स्थान स्टेशन के बीच 57 नंबर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से गिरकर बुधवार को देर शाम एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसकी सुचना स्थानीय लोगों ने रिविलगंज थाना को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची रिविलगंज थाना से डायल 112 ने एंबुलेंस बुलाकर घायल युवक को छपरा सदर अस्पताल ईलाज के लिए भेजवाया। घायल युवक की पहचान बनियापुर के बिकाऊ अहमद के 62 वर्षीय पुत्र एहशान अहमद के रूप में हुई है। उसके पॉकेट से एक रेलवे टिकट मिला है जो छपरा जंक्शन से कानपुर सेंट्रल तक का था।
ट्रेन से गिरने के कारण उसके चपेट में आने से एक पैर कट गया है जिसके कारण उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है इसके कारण छपरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। इसकी सुचना अस्पताल प्रशासन द्वारा उसके परिजनों को दे दी गई है.
वही एंबुलेंस चालक विजय कुमार ई एमटी चंदन कुमार राय ने बताया कि रिविलगंज थाना के द्वारा साथ में कोई चौकीदार नहीं भेजने के कारण छपरा सदर अस्पताल में लाने के बाद बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा अस्पताल प्रशासन द्वारा इलाज में आनाकानी किया जा रहा था।
Publisher & Editor-in-Chief