सेहतमंद महिलाएं, स्वस्थ समाज की नींव: रिंकी राय
यदुवंशी राय मेमोरियल हॉस्पिटल में महिला सम्मान समारोह


छपरा। शहर के नगरपालिका चौक स्थित यदुवंशी राय मेमोरियल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रविवार को स्त्री रोग विभाग के शुभारंभ के अवसर पर महिला सम्मान समारोह एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छपरा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं।
समारोह में प्रमुख रूप से डॉ. इसमत हयात, डॉ. प्रियंका यादव और रिंकी राय ने महिलाओं को सम्मानित किया एवं स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों से इसका समाधान अब संभव
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. इसमत हयात ने कहा, “हमारे हॉस्पिटल में महिलाओं से जुड़ी सभी बीमारियों का अत्याधुनिक तकनीकों द्वारा किफायती इलाज उपलब्ध है।” उन्होंने खास तौर पर बांझपन की समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों से इसका समाधान अब संभव है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे तांत्रिकों और मौलानाओं के झांसे में न आएं और योग्य डॉक्टर से परामर्श लें।
Railway News: IRCTC की AI बोट सिस्टम से दलालों को झटका, एक मिनट में बुक होगा 31 हजार रेलवे टिकट |
डॉ. हयात ने यह भी बताया कि बदलती जीवनशैली, तनाव, खानपान की गड़बड़ियों और उम्र बढ़ने के कारण आज महिलाएं प्रजनन संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं। लेकिन यदि समय पर सही जांच और इलाज किया जाए तो संतान प्राप्ति संभव है।
उन्होंने महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने की सलाह दी ताकि संक्रमण और एलर्जी से बचा जा सके।
महिलाओं को जागरूक करना और उनके स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाना
रिंकी राय ने इस अवसर पर कहा, “जब तक महिलाएं शारीरिक, मानसिक और प्रजनन रूप से स्वस्थ नहीं होंगी, तब तक समाज का समग्र विकास संभव नहीं है।” उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना और उनके स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाना है।
उन्होंने भावुक होकर अपने ससुर स्व. यदुवंशी राय को याद करते हुए कहा, “उनका सपना था कि छपरा में ही कम खर्च में बेहतर इलाज मिले ताकि कोई गरीब इलाज के अभाव में पीड़ित न रहे। आज हमारे परिवार के डॉक्टर उनके इस सपने को साकार कर रहे हैं।”
256GB स्टोरेज के साथ आया Vivo T2 Pro 5G का स्मार्टफोन, 5G कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ मिलेंगा 64 मेगापिक्सल का कैमरा |
इस अवसर पर डॉ. प्रियंका यादव, डॉ. इसमत हयात, डॉ. हिमांशु कुमार (हृदय रोग विशेषज्ञ), विशाल कुमार, अरुण कुमार, रितेश कुमार, शोएब, अभिषेक कुमार राय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यदुवंशी राय मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न सिर्फ महिलाओं को सम्मानित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल था, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का भी सशक्त माध्यम बना।
